
बाइक सवार दो आदिवासी भाई-बहन हुए घायल (Photo source- Patrika)
CG News: छुरा मुख्य मार्ग पर एक गंभीर सड़क हादसे में बाइक सवार दो आदिवासी भाई-बहन घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों गरियाबंद से अपने घर कसेकेरा लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि छुरा ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी किशनलाल मतावले की कार ने तेज रफ्तार और लापरवाही से चलने के चलते बाइक को टक्कर मार दी।
घायलों की पहचान शशि दीवान और प्रतिभा दीवान के रूप में हुई है, जिन्हें सिर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गयाए जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय लोगों में आक्रोश है, लेकिन अब तक इस मामले में कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है, जिससे पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बीईओ की कार बेहद तेज गति से चल रही थी और लापरवाहीपूर्वक बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना स्थल पर छुरा पुलिस पहुंच कर दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी एवं कार को पुलिस थाना में रखा है। घायल भाई बहन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा था, इसी बीच ब्लाक शिक्षा अधिकारी मतवाले ने घायल भाई बहन के परिजनों से कहा कि मेरे कार का इंश्योरेंस है आप लोगों का इलाज एवं बाइक का सुधार हो जाएगा।
CG News: ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशुन मतावले के वाहन का इंश्योरेंस जुलाई 2024 तक मान्य था। घायलों का इलाज छुरा के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। छुरा पुलिस द्वारा 36 घंटे बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया न ही किशुन मतावले का डॉक्टरी मुलाहिजा करवा गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस थाना में किशुन मतावले, पुलिस एवं घायलों के परिजनों के बीच गुफ्त-गूं जारी थी।
Updated on:
13 Jul 2025 12:47 pm
Published on:
13 Jul 2025 12:46 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
