
CG Road Accident: तेज रफ्तार का कहर! ट्रेलर सीधा घर में जा घुसा, बुजुर्ग महिला घायल...
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के भाटापारा शहर के शक्ति वार्ड निवासी दीपक राठौर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में उनके साथ कार चला रहे ड्राइवर की भी ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मीनाक्षी राठौर समेत अन्य घायल हैं। इलाज के लिए दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। फिलहाल उन्हें खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
दीपक नगर पालिका में सफाई कर्मचारी थे। दो दिन पहले पूरे परिवार के साथ मलाजखंड में एक वैवाहिक समारोह में शामिल होने गए थे। यहां से वे दुर्ग लौट रहे थे। गाड़ी में पत्नी मीनाक्षी राठौर, दुर्गेश मानिकपुरी समेत अन्य रिश्तेदारों को मिलाकर कुल सात लोग सवार थे।
धमधा से कुछ दूरी पर गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दीपक और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पूरा शक्ति वार्ड शोक में डूब गया। बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
Published on:
01 May 2025 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
