
CG Road Accident: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखें को मिला है। जहां दो बड़ी गाडियां आपस में टकरा गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, नगर के आगे डोगरा मोड़ के पास गुरुवार दोपहर भीषण सड़क हादसा हो गया। बाइक चालक को बचाने के चक्कर में दो बड़ी गाडियां आपस में टकरा गई। वहीं बाइक के पीछे बैठी महिला इसकी चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे में घायल वाहन चालक समेत तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बलौदाबाजार रेफर किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार दोपहर करीब 3.30 बजे ट्रेलर और बाइक चालक लवन तरफ से कसडोल की ओर जा रहा था। वहीं, दूसरी ओर कसडोल तरफ से पोपट गाड़ी आ रही थी। डोगरा मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि बाइक को बचाने के चक्कर में दोनों बड़ी गाड़ियों में भिड़ंत हो गई। पोपट गाड़ी का सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
वहीं, ट्रेलर खेतों की ओर जा घुसा। इसे जेसीबी मशीन की मदद से बाहर निकाला गया। बाइक पर सवार बृहस्पति बाई वर्मा, पति मीनाराम वर्मा (48) दुर्घटना की चपेट में आ गए। मौके पर ही महिला की मौत हो गई। वहीं पोपट गाड़ी चालक, ट्रेलर चालक और बाइक चालक को लवन स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उचित इलाज के लिए बलौदाबाजार रेफर किया गया है।
Updated on:
17 Jan 2025 12:19 pm
Published on:
17 Jan 2025 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
