
CGPSC-24 में पेपर 5 और 7 बने संकट! मुश्किल पेपर्स में कम अंक से बिगड़ा रिजल्ट, OBC अभ्यर्थियों को मिला मौका...(photo-patrika)
CGPSC Exam 2025: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) की सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 9 फरवरी को जिले के 12 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कुल 3595 परीक्षार्थी शामिल होंगे। कलेक्टर दीपक सोनी ने बुधवार को परीक्षा केंद्राध्यक्षों और ऑब्जर्वरों के साथ बैठक की। परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि परीक्षा बेहद संवेदनशील है, इसलिए सभी प्रोटोकॉल का पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि अगर किसी भी परीक्षा केंद्र को मदद की जरूरत हो, तो जिला प्रशासन तत्परता से मदद करेगा। सभी कर्मचारियों को परीक्षा निर्देशिका का अध्ययन करने और सही तरीके से परीक्षा आयोजित करने कहा गया है। बता दें कि जिले में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इनमें प्रमुख केंद्रों में दाऊ कल्याणसिंह शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, शासकीय मिनीमाता कन्या कॉलेज, पंडित चक्रपाणि शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल (बलौदाबाजार और अर्जुनी), अंबुजा विद्यापीठ, आरकेजी हायर सेकेंडरी स्कूल और शाश्वत हायर सेकेंडरी स्कूल भाटागांव शामिल हैं। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। बैठक में नोडल अधिकारी अरुण कुमार सोनकर, सहायक नोडल अधिकारी हिमांशु भारतीय समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
Published on:
06 Feb 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
