13 जुलाई 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: मॉडलिंग की दुनिया छत्तीसगढ़ को दिलाई राष्ट्रीय पहचान, भाटापारा की दामिनी बनी मिस इंडिया यूनिवर्स

CG News: दामिनी देवांगन ने गोवा के कैडोलिम बीच स्थित होटल सोनैस्टा इन में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट शो में मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

CG News:भाटापारा की दामिनी बनी मिस इंडिया यूनिवर्स, मॉडलिंग की दुनिया छत्तीसगढ़ को दिलाई राष्ट्रीय पहचान
छत्तीसगढ़ की दामिनी देवांगन बनी मिस इंडिया यूनिवर्स (Photo Patrika)

CG News: कहते है मन में लगन हो तो अपनी मंजिल को प्राप्त करने में अच्छी से अच्छी बाधा भी आसानी से दूर हो जाती है और ऐसा ही कुछ कर दिखाया है भाटापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम करही बाजार निवासी एक मध्यम परिवार की बेटी दामिनी देवांगन ने। जिसने मिस इंडिया यूनिवर्स का ताज अपने नाम कर लिया और मॉडलिंग की दुनिया में आगे बढ़ते हुए मिस वर्ल्ड की किताब हासिल करने का सपना संजोए बैठी है। दामिनी की इस उपलब्धि पर क्षेत्र के विधायक इन्द्र साव ने उनके निवास पहुंच कर उसे और उसके परिवार वालों को बधाई और शुभकामना देते हुए उसे हर संभव मदद का भरोसा जताया है।

यह भी पढ़ें: CCPL 2025: छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग की विजेता टीमों को CM साय ने सौंपा विनर्स कप, देखें Photos

विधायक ने बताया कि भाटापारा क्षेत्र के ग्राम करहीबाजार निवासी नारायण देवांगन की बेटी दामिनी देवांगन ने गोवा के कैडोलिम बीच स्थित होटल सोनैस्टा इन में आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट शो में मिस इंडिया यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। इससे पहले जनवरी में मिस छत्तीसगढ़ विनर भी रह चुकी है।

विधायक साव ने कहा कि उनके पास जब ये जानकारी आई तो मन प्रफुल्लित हो गया, की एक मध्यम परिवार की बेटी ने मॉडलिंग की दुनिया में पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। पिता नारायण देवांगन एक छोटी सी शॉप चलाते हैं और उनकी माता ग्रहणी है और उसके दो छोटे भाइयों का परिवार है। विधायक साव को दामिनी ने बताया कि उसका सपना मिस वर्ल्ड बनने का है।

विधायक से चर्चा में दामिनी ने बताया कि वे फिलहाल एमबीए के अंतिम वर्ष की छात्रा है। प्रोफेशन से फार्मासिस्ट व मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। दामिनी मॉडलिंग को जुनून के रूप में देखती हैं और प्राइवेट जॉब के साथ-साथ मॉडलिंग को भी आगे बढ़ा रही हैं। कॉलेज की पढ़ाई के साथ साथ जनवरी 2025 से प्रोफेशनल मॉडलिंग में कदम रखने वाली दामिनी को परिवार का पूरा सहयोग मिला है। उनका सपना है कि वे प्रोफेशनल रनवे मॉडल बने एड और ब्रांड शूट्स करें और किसी प्रतिष्ठित ब्रांड की ब्रांड एंबेसडर बनें।