29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Cyber Fraud: सावधान! साइबर ठग PM Kisan के नाम पर कर रहे लाखों की ठगी, इस लिंक पर भूलकर भी न करें क्लिक नहीं तो…

Cyber Crime: सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से पीएम किसान योजना नाम से एक एप्लीकेशन पर एपीके लिंक लगातार वायरल हो रहा है। लिंक पर क्लिक करने से किसान ठगी का शिकार हो सकते हैं। पुलिस ने किसानों से इस लिंक पर क्लिक न करने का कहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
PM Kisan Scheme

PM Kisan Scheme: सम्मान निधि की राशि खाते में आ गई या नहीं! किसानों को ये जानने में सुविधा हो, इसके लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान ऐप लॉन्च किया है। बाजार में इन दिनों इस ऐप के नाम से एक फर्जी लिंक वायरल है। इस पर क्लिक करते ही बैंक खाते से पैसे पार हो रहे हैं। एक जानकारी के मुताबिक प्रदेशभर में किसानों से ठगी के ऐसे दर्जनभर से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

यह भी पढ़े: CG Fraud News: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, आरोपी ने मंत्रियों से बताई थी अच्छी जान-पहचान…पकड़ाया

ऐसे में बलौदाबाजार प्रशासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए किसानों से अपील की है कि वॉट्सऐप, फेसबुक या दूसरे किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आने वाले किसी भी लिंक पर यूं ही क्लिक न करें। कृषि विभाग में उप संचालक दीपक कुमार नायक ने बताया, पीएम किसान योजना नाम से एक एप्लीकेशन का एपीके लिंक लगातार वायरल हो रहा है। यह साइबर फ्रॉड है।

इस एपीके लिंक पर क्लिक करते ही एक ऐप्लीकेशन मोबाइल में डाउनलोड हो जाता है। इसके बाद हैकर्स आपके फोन और सिम को हैक कर अपने कंट्रोल में ले लेते हैं। इससे लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ सकता है। साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

ये सावधानी बरतें…

  • - पासवर्ड या सोशल सिक्योरिटी नंबर किसी से शेयर न करें।
  • - किसी अनजान को वन टाइम पासवर्ड यानी ओटीपी न बताएं।
  • - व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी किसी से साझा ना करें।
  • - कंपनियों से जुड़े मेल, लिंक पर क्लिक करने से बचें।
  • - फोन कॉल पर किसी को बैंक खाते से जुड़ी जानकारी न दें।
  • - किसान कृषक सुविधा केन्द्र से 91099-17787 पर संपर्क करें।