8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Fraud News: सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 3 लाख की ठगी, आरोपी ने मंत्रियों से बताई थी अच्छी जान-पहचान…पकड़ाया

Thagi News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का एक मामला सामने आया है। आरोपी ने रायपुर मंत्रालय में नौकरी करना और मंत्रियों से अच्छी खुद की जान पहचान होना बताया था।

2 min read
Google source verification
CG Fraud News

Raigarh Thagi News: नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने रायपुर से गिरतार किया है। यह कार्रवाई जूटमिल पुलिस ने की है। इस संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल के बाजीराव महरापारा में रहने वाले मनोहर दास महंत द्वारा 20 जनवरी 2024 को जूटमिल पुलिस से रूपराज मानिकपुरी के विरूद्ध लिखित शिकायत की।

इसमें बताया कि वर्ष 2021 में उसके परिचित रूपराज मानिकपुरी द्वारा रायपुर मंत्रालय में नौकरी करना और मंत्रियों से अच्छी जान पहचान बताकर 3 लाख में खाद्य विभाग में नौकरी लगा देने की बात बताई थी। नौकरी के प्रलोभन में आकर रूपराज के कहने पर उसके और उसकी पत्नी सरिता मानिकपुरी के खाते में अपने जीजा और छोटी बहन के खाते से रुपए ट्रांसफर किया। वहीं कई बार रूपराज मानिकपुरी को रायगढ़ में 10 हजार, 5 हजार रुपए भी दिया।

यह भी पढ़े: CG Fraud News: पुलिस भर्ती में छूट दिलाने के नाम पर ठगी, युवती 3 साल से कर रही तैयारी…इस तरह झांसे में फंसी

मनोहर महंत ने बताया कि उसे नौकरी के नाम पर रूपराज 3 लाख लेकर केवल आवेदन का पावती दिया है, जब मनोहर अपने स्तर पर रायपुर जाकर पता किया तो रूपराज मानिकपुरी किसी मंत्रालय में कार्यरत नहीं है बल्कि उसने झूठा आश्वासन देकर धोखाधड़ी किए जाने की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस से शिकायत की। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

वहीं मामले का आरोपी फरार था। बीते गुरुवार को आरोपी को रायपुर में देखे जाने की सूचना पुलिस को मिली। ऐसे में पुलिस टीम रायपुर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने बताया कि ठगी के रुपए से एक सेंकड हैण्ड इंडिगो कार सीजी 04 केआर 1251 खरीदा है।

मंत्रालय में नहीं था कार्यरत

3 लाख रूपए देने के बाद जब नौकरी नहीं लग सकी, तब मनोहर ने अपने स्तर पर रायपुर जाकर पता किया। जहां उसे रूपराज मानिकपुरी के किसी मंत्रालय में कार्यरत नहीं होने की जानकारी मिली। इसके बाद वह समझ गया कि वह ठगी का शिकार हो गया है।