Dhaskund Waterfall: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के धसगुड़ जलप्रपात में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक युवक 40 फीट की ऊंचाई से नीचे गिर गया। हादसे में युवक की 4 हड्डियां टूट गईं हैं। बता दें कि इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक उपर से गिरता हुआ दिखाई दे रहा है।
मामला सिरपुर इलाके का है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम निखिल साहू (18) है। वह सिरपुर के छेरकापुर गांव का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि रील्स बनाने (Dhaskud waterfall) और सेल्फी लेने के लिए ऊंचाई पर गया था, जहां से पैर फिसलने से नीचे पत्थरों पर गिर गया। इस दौरान पानी खून से लाल हो गया था।