13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: पांच चॉइस सेंटर संचालकों के लाइसेंन्स रद्द, 10 लोक सेवा केंद्रों को चेतावनी जारी

CG News: चॉइस सेंटर संचालकों को पूर्ण दस्तावेज अपलोड करना होता है। अपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने पर समय पर प्रमाण पत्र जारी नहीं होता है और आवेदकों को केंद्र का चक्कर लगाना पड़ता है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: पांच चॉइस सेंटर संचालकों के लाइसेंन्स रद्द, 10 लोक सेवा केंद्रों को चेतावनी जारी

CG News: कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार कार्य में लापरवाही बरतने वाले जिले पांच चॉइस सेंटर संचालकों के लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ने बताया कि लोक सेवा गारंटी अधिनियम के अंतर्गत आने वाली सेवाओं को ऑनलाइन माध्यम से चॉइस सेंटर संचालकों को पूर्ण दस्तावेज अपलोड करना होता है। अपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने पर समय पर प्रमाण पत्र जारी नहीं होता है और आवेदकों को केंद्र का चक्कर लगाना पड़ता है।

अपूर्ण दस्तावेज अपलोड करने वाले कुल 15 लोक सेवा केंद्र व चॉइस सेंटर संचालकों को इस सम्बन्ध में नोटिस जारी किया गया था, जिसमें से 5 लोक सेवा केंद्र व चॉइस सेंटर संचालकों का लोक सेवा केंद्र का लाईसेंस निरस्त किया गए। वहीं कुल 10 लोक सेवा केंद्र, चॉइस सेंटर संचालक को अंतिम चेतवानी पत्र जारी किया गया है।

लाइसेंस निरस्त होने वाले चॉइस सेंटर संचालकों में विकासखंड सिमगा ग्राम हिरमी के अंगिता वर्मा, ग्राम कटगी के अनवर रजा, विकासखंड बलौदा बाजार ग्राम भरसेला के यानेश तिवारी, ग्राम कसियारा के मनहरण और ग्राम पनगांव के नोखराम ध्रुव शामिल हैं।