30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी की बात युवक को नहीं हुई बर्दाश्त, गुस्से में आकर 6 माह के मासूम का कर दिया ये हाल

गुस्से में आकर 6 माह के मासूम का कर दिया ये हाल

less than 1 minute read
Google source verification
crime news

शादी की बात युवक को नहीं हुई बर्दाश्त, गुस्से में आकर 6 माह के मासूम का कर दिया ये हाल

बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलोदा बाजार में एक युवक अपनी शादी नहीं होने से परिवार वालों से नाराज होकर बच्चे को कुएं में ले जाकर डाल जिससे बच्चे की मौत हो गई है। ग्राम रसेड़ा में बुधवार को छह माह मासूम की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

READ MORE: दिल्ली, मुंबई की 4 लड़कियां खुश कर रही थी दो लड़कों को, ये नजारा देख पुलिस की फटी रह गई आंखें

जानकारी के अनुसार प्रार्थी जगदेव जायसवाल पिता मालिकराम जयसवाल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके पुत्र नंदलाल जायसवाल (6 माह) जो कि घर में खाट पर सोया था उसे आरोपी अलखराम जायसवाल पिता मालिक राम जायसवाल द्वारा अपनी शादी नहीं करने से रुष्ट होकर अपने घर के पास उदल जायसवाल की बाड़ी की कुआं में ले जाकर डाल दिया था, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।

READ MORE: लव मैरिज करने के बाद बेटी ने किया मां-बाप को फोन बोली- बचा लो, जब तक पहुंचते थाने उससे पहले ही खो दिया लाडली को

प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर प्रथम दृष्टया में अपराध धारा 302 तहत मामला दर्ज कर पुलिस अधीक्षक बलौदा बाजार के निर्देश पर थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार प्रभारी राम अवतार ध्रुव द्वारा टीम गठित कर सहायक उपनिरीक्षक गिरीश सिंह तथा अन्य स्टाफ ने मौके पर जाकर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार किया गया।

READ MORE: नौकरी के झांसे में आकर बिना पासपोर्ट के मलेशिया में फंसे भिलाई के दो युवक, घरवालों को धमका रहा एजेंट

आरोपी ने स्वीकार किया जुर्म

आरोपी द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया, जिसे विधिवत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल दाखिल कर दिया गया।पुलिस ने बच्चे का पोस्ट मार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हल है।