17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खंभे से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई, Video वायरल… 4 आरोपी गिरफ्तार

CG News: बलौदाबाजार के गिधौरी थाना क्षेत्र में युवक को खंभे से बांधकर बेल्ट से पीटा गया। पीड़ित का आरोप है कि उसने रेत की अवैध खुदाई की सूचना प्रशासन को दी थी, इसी वजह से उसकी पिटाई की गई।

खंभे से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई(photo-patrika)
खंभे से बांधकर युवक की बेरहमी से पिटाई(photo-patrika)

CG News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के गिधौरी थाना क्षेत्र में एक युवक को खंभे से बांधकर बेल्ट से बेदम पीटा गया। युवक ने आरोप लगाया कि रेत की अवैध खुदाई के बारे में प्रशासन को सूचना देने पर उसे पीटा गया। जांच में पता चला कि रेत की अवैध खुदाई हो रही है, लेकिन युवक की पिटाई असल में प्रेम प्रसंग के चलते हुई। चार आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। मामले में कुछ आरोपी अब भी फरार बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: CG News: लक्ष्मी नारायण मंदिर में गंगा आरती, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, देखें…

CG News: बलौदाबाजार जिले के खपरीडीह गांव का मामला

मिली जानकारी के मुताबिक, घटना खपरीडीह गांव में 12 जून को हुई। यहां परमेश्वर साहू को गांव के रंगमंच में खंभे से बांधकर बेल्ट और लाठियों से बुरी तरह पीटा गया। वह कुम्हारी गांव का रहने वाला है। लेबर का काम करता है। पीड़ित ने थाने में 12 जून को ही रिपोर्ट दर्ज करवा दी थी। मारपीट का वीडियो 15 जून को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके बाद पुलिस हरकत में आई।

पीड़ित का कहना था कि उसने खनिज विभाग को रेत के अवैध खनन की जानकारी दी थी। इसी से नाराज दबंगों ने उसे तालिबानी अंदाज में सजा दी। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी रेत की अवैध खुदाई में संलिप्त हैं, लेकिन युवक की पिटाई का कारण प्रेम प्रसंग है। वीडियो में नजर आ रहा है कि परमेश्वर को बेल्ट-डंडों से पीटा जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

गिधौरी थाना टीआई धीरेंद्र दुबे ने कहा की गांव के लोग देख रहे हैं। हालांकि, पूरे घटनाक्रम को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं क्योंकि रिपोर्ट 12 जून को दर्ज हो चुकी थी। कार्रवाई रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद की गई। पीड़ित की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। अब तक चार आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। बाकी की तलाश जारी है। उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जाएगा।