
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पात्र-अपात्र की सूची जारी, 20 जून तक कर सकते हैं दावा आपत्ति
बलौदाबाजार. CG govt Job : जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में प्रशासन की ओर से पात्र अपात्र की सूची जारी कर दी गई है। (Anganwadi worker job) एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदाबाजार की ओर नगरपालिका परिषद् के सुशीलकुमार मसीह वार्ड 2 अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 6 ब में कार्यकर्ता के रिक्त 1 पद एवं इंदिरा गांधी वार्ड 6 अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक 8 ब, गुरुदेव रविन्द्रनाथ टैगोर वार्ड 21 अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक.2 अ, लोकमान्य तिलक वार्ड 16 अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र क्रमांक. 16 ब में सहायिका के रिक्त 3 पदों के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों का मूल्यांकन किया जाकर प्रारंभिक मूल्यांकन पत्रक जारी करते हुए पात्र/अपात्र की सूची का प्रकाशन किया गया है।
पाई गई ये गलतियां
Anganwadi worker job : यह ध्यान दिये जाने योग्य है कि आंगनबाड़ी सहायिका पद के कुछ अभ्यर्थियों ने कक्षा 8वीं के ग्रेड वाले प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए है। जिसमें पूर्णांक एवं प्राप्तांक का उल्लेख नहीं है। जिससे उक्त आवेदन पत्रों का तुल्यात्मक मूल्यांकन किया जाना संभव नहीं है। सहायिका पद के लिए कक्षा 8वीं के ग्रेड वाले प्रमाण पत्र के स्थान पर पूर्णांक-प्राप्तांक तथा प्रतिशत को प्रधान पाठक से प्रमाणित कराकर दावा-आपत्ति के साथ व्यक्तिगत रुप से प्रस्तुत कर सकते हैं।
20 जून तक कर सकते दावा आपत्ति
Anganwadi worker job : दावा-आपत्ति के लिए आवेदन 6 जून से 20 जून 2023 तक कार्यालयीन समय 5.30 बजे तक कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना बलौदाबाजार में दावा आपत्ति आवेदन कर सकते है। उक्त अवधि के पश्चात् आवेदन मान्य नहीं किया जावेगा।
Published on:
06 Jun 2023 06:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबलोदा बाज़ार
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
