18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात के अंधेरे में गश्त में निकली टीम की अचानक पड़ी नजर तो भागने लगे 2 युवक, दौड़ाकर पकड़ा

दोनों को किया गया गिरफ्तार, जंगल से बाइक पर लोड कर करते थे कीमती लकडिय़ों की तस्करी

less than 1 minute read
Google source verification
2 wood smuggler

Timber smugglers arrested

रामानुजगंज. वन अमले ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार की तड़के बाइक सवार दो युवक को साल लकड़ी की तस्करी करते धर दबोचा। आरोपियों के पास से साल का 17 नग चिरान जब्त कर उनके खिलाफ भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। आरोपी रामचंद्रपुर की ओर से लकड़ी रामानुजगंज ले जा रहे थे।


गुरुवार की तड़के लगभग ३ बजे वन विभाग की टीम गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक सवार दो युवक इमारती लकड़ी रामानुजगंज ले जा रहे हैं। इस पर रेंजर वाइएल ध्रुव, डिप्टी रेंज नवल किशोर श्रीवास्तव, वन रक्षक अनेश्वर राजवाड़े, लोमश सिंह व अन्य वनकर्मियों की टीम पहुंची तो रामचंद्रपुर गेट के पास युवक उन्हें देख भागने लगे।

दोनों को वनरक्षक अनेश्वर राजवाड़े ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पकड़े गए युवक रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 15 निवासी 30 वर्षीय ओमप्रकाश गुप्ता पिता ददन व वार्ड क्रमांक 3 निवासी 30 वर्षीय प्रवीण कश्यप पिता छ_ू कश्यप से पूछताछ की। इसके बाद वन अमले ने साल का 9 नग चिरान बाइक से व 8 नग कनकपुर जंगल से जब्त किया।


भारतीय वन अधिनियम के तहत कार्रवाई
आरोपियों के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत उप धारा 33 (1) क, छत्तीसगढ़ काष्ठ चिरान अधिनियम 1986, छत्तीसगढ़ वनोपज अधिनियम 1969 की धारा 5(1) के तहत कार्रवाई की गई। वन अधिकारियों ने बताया कि दोनों आरोपी पूर्व में भी लकड़ी तस्करी के मामले में पकड़े जा चुके हैं।