
Girl
कुसमी. स्कूल से छुट्टी के बाद साइकिल से घर लौट रही 7वीं की छात्रा को रास्ते में सूनसान जगह देख उसके गांव के ही 2 युवकों ने बुरी नीयत से रोक लिया। इसके बाद वे उसे खींचते हुए जंगल किनारे झोपड़ी में ले गए। यहां से एक युवक भाग निकला, जबकि एक युवक ने उसके साथ रातभर दुष्कर्म किया।
इधर छात्रा के नहीं लौटने पर उसके माता-पिता रातभर खोजते रहे। इसी बीच युवक के चंगुल से छूटकर सुबह वह घर पहुंची और पूरी बात बताई। फिर परिजन उसे थाने ले गए और दोनों युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दुष्कर्म करने वाले एक युवक व उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थानांतर्गत ग्राम घुघरीकला के कसईबहेरा निवासी 12 वर्षीय बालिका डीपाडीह कला स्थित एक निजी स्कूल में कक्षा 7वीं में अध्ययनरत है। वह 14 अगस्त की शाम करीब 4.30 बजे स्कूल से अपने घर साइकिल से घर लौट रही थी, तभी रास्ते में उमको मोड़ के समीप गांव में ही रहने वाले 20 वर्षीय जगदीश कुमार व रविंद्र ने उसका रास्ता रोक लिया।
आरोपियों ने बालिका की साइकिल का ताला बंद कर झाडिय़ों में छिपा दिया फिर उसे जबरन जंगल किनारे एक झोपड़ी में ले गए। यहां से रविंद्र अपने घर लौट गया और और जगदीश ने किशोरी को धमकी देकर पूरी रात झोपड़ी में ही रख दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इधर किशोरी के परिजन पूरी रात उसकी तलाश करते रहे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
सुबह घर लौटी छात्रा ने रो-रोकर बताई बात
अगले दिन सुबह छात्रा अपने घर लौटी और परिजन को घटनाक्रम की जानकारी दी। इस पर परिजन उसे लेकर कुसमी थाना पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।
मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जगदीश कुमार व उसके सहयोगी रविन्द्र को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ धारा 376, 363, 341, 342, 34 व पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की।
Published on:
18 Aug 2018 01:58 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
