6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर अटल जी के खिलाफ इस कांग्रेस नेता ने लिखे अपशब्द, मचा बवाल

भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का फूट पड़ा गुस्सा, कर दिया थाने का घेराव

2 min read
Google source verification
BJYM members

BJYM members

बैकुंठपुर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुरुवार की शाम दिल्ली के एम्स में अंतिम सांस ली थी। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। युग पुरुष के अनंत में चले जाने से जहां पूरा देश स्तब्ध है और शोक मना रहा है वहीं कोरिया जिले के बैकुंठपुर कांग्रेस के यूथ विंग के नगर अध्यक्ष ने शर्मसार करने वाला काम किया है।

उसने गुरुवार की रात सोशल मीडिया पर स्व. अटल के अंतिम-संस्कार के खिलाफ अपशब्द लिखकर वायरल कर दिया। इससे गुस्साए भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष के खिलाफ शिकायत दी तथा कार्रवाई की मांग को लेकर थाने का घेराव कर दिया। कार्रवाई के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ।


भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का शुक्रवार को दिल्ली में अंतिम संस्कार किया गया। अटल जी के निधन से देश ने एक नायाब हीरा खो दिया है। सभी राजनीतिक पार्टी के लोग समेत आम जनता उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

इसी बीच गुरुवार की रात कोरिया जिले में कांग्रेस यूथ विंग के नगर अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के अंतिम-संस्कार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की और अपशब्द लिखे। सोशल मीडिया पर ऐसी बातें लिखीं देख भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा।

वे रात में ही थाने पहुंचे और नगर अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने इस दौरान कोतवाली का घेराव भी कर दिया। हंगामा बढ़ता देखकर पुलिस ने नगर अध्यक्ष को थाना बुलाया लिया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। इसके बाद भाजयुमो कार्यकर्ताओं का गुस्सा शांत हुआ।

युवती ने भी की अभद्र टिप्पणी
एक युवती व युवक द्वारा भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, पीएम नरेंद्र मोदी व संघ प्रमुख मोहन भागवत के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हएु पोस्ट किया था। इसे लेकर भाजपा, संघ व हिंदूवादी संगठन के लोगों ने शुक्रवार को अंबिकापुर कोतवाली में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की।