
वाड्रफनगर. Villagers sorrounded police station: बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम नावाडीह में सितंबर माह में जमीन विवाद को लेकर 2 पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी। इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ काउंटर अपराध दर्ज किया था। पहले पक्ष के आरोपी तो जेल में हैं लेकिन दूसरे पक्ष के आरोपी धारा 307 जैसे अपराध में खुलेआम घूम रहे हैं। इसे लेकर ग्रामीणों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा और वे थाने का घेराव करने पहुंच गए। इस दौरान उनकी पुलिस से जमकर झूमाझटकी हुई। पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया लेकिन ग्रामीण थाने के गेट को धक्का मारकर भीतर प्रवेश करने लगे। अंत में एसडीओपी द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
गौरतलब है कि त्रिकुंडा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत नवाडीह में सितंबर माह 2022 में जमीन विवाद के मामले में दो पक्षों के बीच पुलिस ने काउंटर केस दर्ज किया था। इस मामले में एक पक्ष के आरोपी जेल में बंद हैं।
वहीं दूसरे पक्ष के आरोपियों शिवकुमार सिंह सहित अन्य को पुलिस ने 6 महीने बाद भी गिरफ्तार नहीं किया है, जबकि आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे में पुलिस के दोहरे कार्यप्रणाली को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
पुलिस की कार्यप्रणाली व आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण त्रिकुंडा थाने का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने सहित अन्य गंभीर आरोप लगाए।
ग्रामीणों व पुलिस में झूमाझटकी
प्रदर्शन करने पहुंचे ग्रामीण पुलिस के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे थे। इधर पुलिस ने भी थाना घेराव को लेकर तैयारी कर रखी थी। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों को व पुलिस में झूमाझटकी भी हुई। इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने वाड्रफनगर से दमकल वाहन मंगाकर वाटर कैनन का भी उपयोग किया। इस दौरान ग्रामीण थाने में घुसने का प्रयास करने लगे तो पुलिस ने उनके ऊपर जमकर पानी बरसाया।
आरोपियों की गिरफ्तारी का मिला आश्वासन
इस पूरे घटनाक्रम के बाद आक्रोशित ग्रामीणों को वाड्रफनगर एसडीओपी एनके सिंह सूर्यवंशी ने समझाइश दी। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। एसडीओपी के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए। उन्होंने एसडीओपी को लिखित आवेदन भी दिया।
एसपी दफ्तर घेराव की चेतावनी
धारा 307 के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने थाने में उग्र प्रदर्शन किया। उन्होंने एसडीओपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि यदि आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं की जाएगी तो वे बलरामपुर में एसपी कार्यालय का घेराव कर चक्काजाम करेंगे।
Published on:
24 Feb 2023 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
