
Tractor accident
कुसमी. खेत में घुसे ट्रैक्टर (Tractor accident) के कीचड़ में फंस जाने पर उसे बाहर निकालने के प्रयास में लगे युवक की अगला पहिया उठ कर पीछे पलट जाने से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई, उन्होंने युवक को किसी तरह बाहर निकाला। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।
कुसमी से लगे ग्राम पंचायत रामनगर के डाइनटोली पारा निवासी 27 वर्षीय राकेश बेक व उसका भाई अभिषेक बेक बड़े पिता राजेन्द्र बेक के बेलगंगा नदी के किनारे स्थित जमीन पर काफी साल से अधिया में खेती करते आ रहे हैं।
शुक्रवार को दोनों भाई रामनगर पंचायत के ही माड़ीपारा निवासी नीलम टोप्पो के ट्रैक्टर (Tractor accident) को खेत में रोपा लगाने के लिए खेत में ले गए थे। ट्रैक्टर को राकेश का दोस्त मंगलसाय चला रहा था, नीलम टोप्पो व अभिषेक बाइक से खेत में आ रहे थे। इस बीच मंगलसाय ट्रैक्टर को जैसे ही खेत में उतारा कीचड़ में फंस गया।
तब वहां पहुंचे ट्रैक्टर मालिक नीलम ने वाहन को बाहर निकालने अभिषेक व मंगलदेव को रॉड व लकड़ी लेने के लिए बाइक से गांव भेजा। जब वे गांव से वापस आए तब नीलम ने कहा कि जब तक दूसरा ट्रैक्टर या जेसीबी नही लाएंगे, तब तक वाहन बाहर नहीं निकल पाएगा। यह कहते हुए वह बाइक से गांव की तरफ चला गया।
इधर मंगलदेव व अभिषेक कुछ दूरी में स्थित ढोढ़ी की तरफ पानी पीने चले गए थे और राकेश वहीं पर रुक गया था। पानी पीकर जब मंगलदेव व अभिषेक वापस खेत की तरफ आ रहे थे तो देखा कि राकेश ट्रैक्टर के पहिए के नीचे लकड़ी लगाकर स्टार्ट कर ट्रैक्टर को बाहर निकालने का प्रयास कर रहा था।
पलट गया ट्रैक्टर का इंजन और दब गया राकेश
देखते ही देखते अचानक ट्रैक्टर का अगला पहिया उठा और पूरा इंजन पलक झपकते ही पीछे की ओर पलट गया, इससे राकेश स्टेयरिंग व हल के बीच में दब गया और मौके पर ही उसकी मौत (Balrampur accident) हो गई। इस हादसे से मृतक के परिजन सदमे में हैं। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।
Published on:
27 Jul 2019 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
