2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bear attack : भालू ने हमला किया तो बचपन में पढ़ी वो कहानी आ गई याद, फिर भालू मरा समझकर चला गया और बच गई जान

पत्नी व पुत्र के साथ जंगल में लकड़ी काटने गया था ग्रामीण, अचानक 2 शावकों के साथ पहुंची मादा भालू ने कर दिया हमला (Bear attack)

2 min read
Google source verification
Bear attack

Bear attack

कुसमी (बलरामपुर). ग्राम पंचायत मदगुरी के अंबाटोली के जंगल में मादा भालू ने एक ग्रामीण पर हमला (Bear attack) कर दिया। हमले में जख्मी हो चुका ग्रामीण अपनी जान बचाने जमीन पर चुपचाप लेट गया, फिर भालू उसे मरा हुआ समझकर वहां से चला गया। बचपन में किताब में पढ़ी भालू से जान बचाने की कहानी (Bear story) उसे याद आ गई थी। फिलहाल घायल ग्रामीण का उपचार कुसमी अस्पताल में जारी है।


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थानांतर्गत ग्राम अंबाटोली निवासी 48 वर्षीय रामलोचन तिर्की पिता लाया तिर्की शुक्रवार को बाड़ी का घेराव करने के लिए पत्नी परसन बाई व पुत्र 17 वर्षीय जगदीश के साथ पास के बइगालाता जंगल में गया था। इस दौरान लकड़ी ढूंढते हुए पत्नी व पुत्र आगे निकल गए, इधर पीछे रामलोचन लकड़ी काट रहा था।

इसी बीच वहां दो शावकों के साथ मादा भालू आ गई, उसने ग्रामीण पर हमला (Bear attack) कर दिया। इससे रामलोचन लहूलुहान होकर पथरीली जमीन पर गिर गया। वह जान बचाने के लिए सोचने लगा। तभी बचपन में किताब में पढ़ी हुई कहानी याद आ गई और सूझबुझ से चुपचाप जमीन पर लेटा रहा।

इधर भालू वहां पहुंचे लेकिन उसे मरा समझकर जंगल की तरफ चले गए। कुछ देर बाद पत्नी व पुत्र मौके पर पहुंचे और घायल ग्रामीण को संजीवनी 108 से कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है।

भालू के हमले से जुड़ी अन्य खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- bear ear attack

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..