
Bear attack
कुसमी (बलरामपुर). ग्राम पंचायत मदगुरी के अंबाटोली के जंगल में मादा भालू ने एक ग्रामीण पर हमला (Bear attack) कर दिया। हमले में जख्मी हो चुका ग्रामीण अपनी जान बचाने जमीन पर चुपचाप लेट गया, फिर भालू उसे मरा हुआ समझकर वहां से चला गया। बचपन में किताब में पढ़ी भालू से जान बचाने की कहानी (Bear story) उसे याद आ गई थी। फिलहाल घायल ग्रामीण का उपचार कुसमी अस्पताल में जारी है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थानांतर्गत ग्राम अंबाटोली निवासी 48 वर्षीय रामलोचन तिर्की पिता लाया तिर्की शुक्रवार को बाड़ी का घेराव करने के लिए पत्नी परसन बाई व पुत्र 17 वर्षीय जगदीश के साथ पास के बइगालाता जंगल में गया था। इस दौरान लकड़ी ढूंढते हुए पत्नी व पुत्र आगे निकल गए, इधर पीछे रामलोचन लकड़ी काट रहा था।
इसी बीच वहां दो शावकों के साथ मादा भालू आ गई, उसने ग्रामीण पर हमला (Bear attack) कर दिया। इससे रामलोचन लहूलुहान होकर पथरीली जमीन पर गिर गया। वह जान बचाने के लिए सोचने लगा। तभी बचपन में किताब में पढ़ी हुई कहानी याद आ गई और सूझबुझ से चुपचाप जमीन पर लेटा रहा।
इधर भालू वहां पहुंचे लेकिन उसे मरा समझकर जंगल की तरफ चले गए। कुछ देर बाद पत्नी व पुत्र मौके पर पहुंचे और घायल ग्रामीण को संजीवनी 108 से कुसमी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
भालू के हमले से जुड़ी अन्य खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- bear ear attack
Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
Published on:
28 Jun 2019 09:27 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
