6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवती से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा CAF का जवान, 3 बार कराया गर्भपात, साढ़े 4 लाख रुपए भी ऐंठे

CAF jawan raped girl : शादी का झांसा देकर युवती से कर रहा था दुष्कर्म लेकिन किसी और से कर ली शादी, जमीन खरीदने व भाई को नौकरी लगाने के नाम पर (Swindle) लिए रुपए

2 min read
Google source verification
Girl raped by CAF jawan

Girl raped

रामानुजगंज. दूरसंचार कार्यालय में 12वीं बटालियन में पदस्थ सीएएफ के जवान ने एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म (CAF jawan raped girl) करता रहा। इससे युवती 3 बार गर्भवती हुई तो हर बार गर्भपात करा दिया। फिर उसने किसी और से शादी भी कर ली।

यही नहीं, उसने जमीन खरीदने तथा उसके भाई को नौकरी लगा देने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए भी ठग लिए। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी जवान (CAF jawan raped girl) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : युवती से 3 साल तक करता रहा दुष्कर्म फिर किसी और से रचा ली शादी, पूजा करने पहुंचा था मंदिर और हो गया ये


बिलासपुर जिले के कोटा थानांतर्गत ग्राम करगी खुर्द निवासी विजय शंकर पंत उर्फ कबीर उर्फ रज्जू पिता चरणदास पंत 41 वर्ष सीएएफ 12वीं बटालियन में जवान है। वह बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज स्थित दूरसंचार कार्यालय में कई वर्षों से पदस्थ था। इस दौरान उसने यहां की एक युवती को अपने प्रेमजाल (CAF jawan raped girl) में फंसा लिया।

उसने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध (CAF jawan raped girl) बना लिया। इसके बाद यह सिलसिला लगातार चलता रहा। इस दौरान युवती 3 बार गर्भवती हुई तो जवान ने तीनों बार उसका गर्भपात (Abortion) करा दिया। जब युवती शादी करने की बात कहती तो टाल जाता था। इसी बीच उसने किसी और लड़की से शादी कर ली।

यह भी पढ़ें : पत्नी मायके चली गई तो पति ने 15 वर्षीय लड़की से कर ली कोर्ट मैरिज, करता रहा दुष्कर्म, जब सामने आई ये हकीकत तो...

यह बात जब पीडि़ता को पता चली तो उसने 16 जुलाई को मामले की रिपोर्ट आजाक थाना बलरामपुर में दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 376, 312, 420 व 3 (2-1) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार (CAF jawan raped girl) कर लिया।

यह भी पढ़ें : भांजी को अकेला देख मामा बन गया हैवान, खींचकर कमरे में ले गया और लूट ली आबरु, पति ने देख लिया सब फिर...


जमीन खरीदने व नौकरी के नाम पर ठगे साढ़े 4 लाख
सीएएफ का जवान युवती की अस्मत (CAF jawan raped girl) से तो खेलता ही रहा, इस दौरान उसने जमीन खरीदने व उसके भाई को नौकरी लगा देने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने 17 जुलाई को आरोपी जवान को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

कार्रवाई में रामानुजगंज एसडीओपी नितेश कुमार गौतम, प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, कमलेश पाठक आरक्षक राकेश तिवारी, विकास गुप्ता, कैलाश यादव एवं विनोद सागर शामिल रहे।

बलरामपुर जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें... Crime in Balrampur