
Girl raped
रामानुजगंज. दूरसंचार कार्यालय में 12वीं बटालियन में पदस्थ सीएएफ के जवान ने एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर लगातार दुष्कर्म (CAF jawan raped girl) करता रहा। इससे युवती 3 बार गर्भवती हुई तो हर बार गर्भपात करा दिया। फिर उसने किसी और से शादी भी कर ली।
यही नहीं, उसने जमीन खरीदने तथा उसके भाई को नौकरी लगा देने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए भी ठग लिए। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी जवान (CAF jawan raped girl) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बिलासपुर जिले के कोटा थानांतर्गत ग्राम करगी खुर्द निवासी विजय शंकर पंत उर्फ कबीर उर्फ रज्जू पिता चरणदास पंत 41 वर्ष सीएएफ 12वीं बटालियन में जवान है। वह बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामानुजगंज स्थित दूरसंचार कार्यालय में कई वर्षों से पदस्थ था। इस दौरान उसने यहां की एक युवती को अपने प्रेमजाल (CAF jawan raped girl) में फंसा लिया।
उसने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध (CAF jawan raped girl) बना लिया। इसके बाद यह सिलसिला लगातार चलता रहा। इस दौरान युवती 3 बार गर्भवती हुई तो जवान ने तीनों बार उसका गर्भपात (Abortion) करा दिया। जब युवती शादी करने की बात कहती तो टाल जाता था। इसी बीच उसने किसी और लड़की से शादी कर ली।
यह बात जब पीडि़ता को पता चली तो उसने 16 जुलाई को मामले की रिपोर्ट आजाक थाना बलरामपुर में दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 376, 312, 420 व 3 (2-1) एससी/एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार (CAF jawan raped girl) कर लिया।
जमीन खरीदने व नौकरी के नाम पर ठगे साढ़े 4 लाख
सीएएफ का जवान युवती की अस्मत (CAF jawan raped girl) से तो खेलता ही रहा, इस दौरान उसने जमीन खरीदने व उसके भाई को नौकरी लगा देने के नाम पर साढ़े 4 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने 17 जुलाई को आरोपी जवान को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
कार्रवाई में रामानुजगंज एसडीओपी नितेश कुमार गौतम, प्रधान आरक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा, कमलेश पाठक आरक्षक राकेश तिवारी, विकास गुप्ता, कैलाश यादव एवं विनोद सागर शामिल रहे।
Published on:
18 Jul 2019 06:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
