9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

उत्तर प्रदेश का वाहन देख लोगों को हुई शंका, पीछा कर रुकवाया फिर झांक कर देखा तो रह गए हैरान

Cattle smuggling: अपने क्षेत्र में वाहन को देखकर लोगों को लगा कि कुछ तो गड़बड़ है, पुलिस ने आरोपी चालक को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Cattle smuggling

Cattle smuggling

कुसमी. सामरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूर ग्राम सबाग की ओर उत्तर प्रदेश के नंबर वाला एक पिकअप वाहन जा रहा था। ग्रामीणों को जब शक हुआ तो उन्होंने पिकअप का पीछा किया। रास्ते मतें उन्होंने पिकअप रुकवाया और झांक कर देखा तो वे हैरान रह गए। उसमें गोवंश के मवेशी (Cattle smuggling) ठूंसकर भरे हुए थे।

पूछताछ में गोलमोल जवाब मिलने से ग्रामीणों ने मवेशी तस्कर व वाहन को सामरी पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले की सूचना जब विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व स्थानीय जनप्रतिनिधि को हुई तो उन्होंने सामरी थाना पहुंचकर कार्रवाई की मांग की। मवेशियों को झारखंड के एक बूचडख़ाने (cattle smuggling) में ले जाया जा रहा था।

ये भी पढ़े : इयर फोन लगाकर गाना सुनता जा रहा था बाइक सवार, अचानक हुआ ये और माइल स्टोन से टकरा गया सिर, दर्दनाक मौत


बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी पुलिस ने मवेशियों को बूचडख़ाने (cattle smuggling) ले जाने के मामले की जांच की तो पता चला कि मवेशियों से भरा पिकअप वाहन क्रमांक यूपी 64 एच 4723 तेज गति से ग्राम सबाग की ओर जा रहा था। यह देख वहां से गुजर रहे लोगों को कुछ शंका हुई तो उन्होंने वाहन का पीछा कर पकड़ लिया।

वाहन में काफी खराब स्थिति में मवेशियों को भर कर ले जाया जा रहा था। पूछताछ करने पर तस्कर ने गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया। शंका पर ग्रामीणों ने उसे व वाहन को सामरी पुलिस के हवाले करते हुए कार्रवाई की।

ये भी पढ़े : खेत की जुताई करते कीचड़ में फंस गया ट्रैक्टर, निकालने लगा तो हुआ कुछ ऐसा कि तड़पकर हो गई मौत


ले जा रहा था बूचडख़ाना
गौ तस्कर मरबुल ने सामरी पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह मवेशियों को झारखंड के एक बूचडख़ाना
(cattle smuggling) में ले जा रहा था। सामरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परीरक्षण अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

बलरामपुर जिले की क्राइम से संबंधित खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Crime in Balrampur