
Accident death
वाड्रफनगर. बसंतपुर थाना अंतर्गत ग्राम प्रेमनगर में बुधवार की देर शाम साप्ताहिक बाजार कर घर लौट रहे दादा-पोते को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। (Chhattisgarh accident)
स्थानीय अस्पताल पहुंचने से पहले दादा ने दम तोड़ दिया, जबकि रेफर किए जाने के पश्चात अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाते समय घायल पोते की मौत (Grandfather-grandson death) हो गई। इस घटना से परिजनों में मातम पसर गया है। गुरुवार को दादा-पोते की एक साथ अर्थी निकली तो गांव वाले भी रो पड़े।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के ग्राम प्रेमनगर निवासी सेवानिवृत्त वनपाल राजमोहन मरकाम अपने पोते डीएवी के कक्षा 10वीं के छात्र रवि मरकाम के साथ बुधवार को ग्राम मेढ़ारी स्थित साप्ताहिक बाजार सब्जी लेने गए थे। यहां से शाम को लौटते समय प्रेमनगर डीएवी विद्यालय के नजदीक ट्रक ने बाइक को टक्कर (Road accident) मार दी।
इससे दादा-पोते गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां से गुजर रहे राहगीरों द्वारा दोनों वाड्रफनगर अस्पताल ले जाया जा रहा था। इस दौरान राजमोहन मरकाम की मौत हो गई।
इधर गंभीर रूप से घायल पोता रवि मरकाम को डॉक्टरों ने अंबिकापुर के लिए रेफर कर दिया था। उसे वाहन से अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा था, इसी बीच रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।
गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार
सड़क हादसे में मृत दादा-पोते का गुरुवार को गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। दोनों की एक साथ अर्थी निकली तो गांव वाले भी रो पड़े। हादसे में दोनों की मौत से उनके परिजन सदमे में हैं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
बलरामपुर जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Balrampur Crime
Published on:
07 Nov 2019 09:04 pm

बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
