29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नगर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ 6 कांग्रेसी पार्षदों ने लाया अविश्वास प्रस्ताव, ये हैं आरोप

No confidence motion: नपं अध्यक्ष पर पार्षदों ने मुख्यमंत्री घोषणा मद के 3 करोड़ की राशि का मनमाना व्यय करने, पार्षदों व आम नागरिकों से असंतोषजनक व्यवहार करने का लगाया आरोप, कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर को दिया आवेदन

2 min read
Google source verification
No confidence motion

Congress councilors gave application to Upper collector

राजपुर. No confidence motion: बलरामपुर जिले के नगर पंचायत राजपुर के अध्यक्ष सहदेव लकड़ा के विरुद्ध कांग्रेसी पार्षदों ने मोर्चा खोलते हुए बलरामपुर कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर श्याम सिंह पैकरा को ज्ञापन सौंपा है। कांग्रेसी पार्षदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष के ऊपर नगर के विकास कार्य में बाधा, मुख्यमंत्री घोषणा मद के 3 करोड़ रुपए में मनमानी एवं पार्षदों, आम नागरिकों से व्यवहार में असंतोष तथा नगर को मूलभूत कार्यों से वंचित करने का आरोप लगाते हुए अविश्वास प्रस्ताव लाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, पूर्व जनपद अध्यक्ष लालसाय मिंज, पार्षद खोरेन खलखो, पूरनचंद्र जायसवाल, अनिता कश्यप, राहुल भारती, शिवप्रसाद सिंह व तरुण क्रांति केरकेट्टा उपस्थित उपस्थित थे।


ये है अविश्वास प्रस्ताव लाने की वजह
नगर पंचायत राजपुर में बीते 25 अप्रैल को सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें मुख्यमंत्री घोषणा मद से 3 करोड़ रुपए का निर्माण कार्यों का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने की बात रखी गई। इस संबंध में कांग्रेसी पार्षदों ने आरोप लगाया है कि उनकी उपेक्षा करते हुए बिना सलाह मशवरा ही नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा निर्माण कार्यों का प्रस्ताव तैयार कर परिषद की बैठक में रखा गया था।

इससे नाराज वार्ड क्रमांक-15 की पार्षद खोरेन खलखो परिषद बैठक के दौरान फर्नीचर फंेकते हुए बैठक का बहिष्कार कर वहां से चली गईं थीं। इससे नाराज कांग्रेस पार्षदों ने 28 अप्रैल को एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री घोषणा मद एजेंडा में पुन: सामान्य सभा की बैठक आयोजित कर चर्चा कराने की मांग की थी।

ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं होने से नाराज कांग्रेस पार्षदों ने नगर पंचायत कार्यालय में उसी दिन ताला जड़ दिया था। इसकी सूचना पर आनन-फानन में मौके पर कांग्रेस पार्षदों को समझाइश के लिए राजपुर तहसीलदार सुरेन्द्र पैंकरा पहुंचे थे।

वहीं नगर पंचायत सीएमओ दयाशंकर गुप्ता के सामान्य सभा के बैठक आयोजन के संबंध में नियमानुसार कार्रवाई के लिखित आश्वासन के बाद पार्षद माने थे। आश्वासन के 15 दिन बीत जाने के बाद भी सामान्य सभा की बैठक तिथि एवं एजेंडा तक निश्चित नहीं हुआ। ऐसे में पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव लाने ज्ञापन सौंपा है।

यह भी पढ़ें: Video: 130 एकड़ जमीन फर्जीवाड़ा: खाद्य मंत्री के पूर्व कथित पीए, कानूनगो, पटवारी समेत 23 के खिलाफ एफआईआर


ये है दलीय स्थिति
नगर पंचायत राजपुर के 15 पार्षदों में से कांग्रेस पार्षदों की संख्या 6 जबकि भाजपा पार्षदों की संख्या 8 और एक निर्दलीय है। वर्तमान में नगरीय निकाय में भाजपा बहुमत के आकड़े पर है। यदि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान होता हैं तो अध्यक्ष को अपने बचाव के लिए 6 मत की आवश्यकता पड़ेगी।


मुझे नहीं है इसकी जानकारी
मुझे अविश्वास प्रस्ताव लाने के संबंध में कोई जानकारी नहीं है, इसलिए इस बारे में कुछ नही बता सकता हूं।
राजेश कुशवाहा, सीएमओ राजपुर

यह भी पढ़ें: प्रमाण पत्र बनाने के बदले लड़कियों व महिलाओं के प्राइवेट पार्ट छूकर फोटो खींचता था पटवारी, सस्पेंड


कलेक्टर लेंगे निर्णय
नगर पंचायत राजपुर के पार्षदों के द्वारा अविश्वास मत के विषय में ज्ञापन सौपा गया है। कलेक्टर महोदय के पास ज्ञापन को प्रस्तुत किया जाएगा ज्ञापन पर निर्णय कलेक्टर महोदय लेंगे।
श्याम सिंह पैकरा, अपर कलेक्टर बलरामपुर

Story Loader