scriptBad touch by Patwari: Patwari was touching private part of girls | प्रमाण पत्र बनाने के बदले लड़कियों व महिलाओं के प्राइवेट पार्ट छूकर फोटो खींचता था पटवारी, सस्पेंड | Patrika News

प्रमाण पत्र बनाने के बदले लड़कियों व महिलाओं के प्राइवेट पार्ट छूकर फोटो खींचता था पटवारी, सस्पेंड

locationसुरजपुरPublished: May 16, 2023 05:41:25 pm

Bad touch by Patwari: फोटो खींचने के दौरान करता था अश्लील हरकत, रिपोर्ट पर पुलिस ने छेड़छाड़, एट्रोसिटी व पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी पटवारी की तलाश की तेज, गिरफ्तारी के लिए एसडीओपी के नेतृत्व में टीम गठित

Bad touch
Demo pic
सूरजपुर. Bad touch by patwari: निवास प्रमाण पत्र बनाने के बहाने एक पटवारी लड़कियों व महिलाओं को गलत ढंग से टच तथा अश्लील हरकते करते हुए उनकी फोटो खींचता था तथा इस दौरान अश्लील हरकतें करता था। लोक-लाज के डर से कुछ लड़कियों ने यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई, लेकिन एक महिला ने जब हिम्मत कर पति को यह बात बताई तो मामला सामने आ गया। इसी दौरान एक नाबालिग लडक़ी भी ने भी बताया कि उसके साथ पटवारी ने छेड़छाड़ करने के साथ ही फोटो भी खींचे है। आदिवासी किशोरी व महिला से आपत्तिजनक हरकत करने के 2 मामलों में फरार पटवारी सैय्यद मोहम्मद रजा की गिरफ्तारी के लिए सूरजपुर एसपी ने एसडीओपी आजाक के नेतृत्व में टीम गठित कर दी है। फरार पटवारी की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.