
Guruchand Mandal and NRHM employees
बलरामपुर। Custodial death: पत्नी की गुमशुदगी के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाए गए एक युवक की गुरुवार की दोपहर बलरामपुर थाने के टॉयलेट में फांसी पर लटकी लाश (Custodial death) मिली। इससे थाने में हडक़ंप मच गया है। मृतक बलरामपुर एनआरएचएम कार्यालय में संविदा पर प्यून था। सूचना मिलते ही काफी संख्या में एनआरएचएम के कर्मचारी थाने पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया। उन्होंने एसपी कार्यालय के सामने एनएच पर चक्काजाम भी कर दिया। डॉक्टरों व मृतक के परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है।
बलरामपुर के ग्राम संतोषीनगर निवासी निवासी गुरुचंद मंडल 30 वर्ष एनआरएचएम कार्यालय में संविदाकर्मी के रूप में प्यून के पद पर पदस्थ (Custodial death) था। उसकी पत्नी रीना मंडल पिछले 20 दिनों से घर से गायब है। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बलरामपुर थाने में दर्ज है।
पत्नी की गुमशुदगी को लेकर शक के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे उसे थाने में बुलाया था। इसी बीच करीब 3.30 बजे उसकी लाश थाने के टॉयलेट में फांसी पर लटकी(Custodial death) मिली।
बताया जा रहा है कि युवक ने टॉयलेट में जाकर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक का फांसी के फंदे पर देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। फिर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी समेत एसपी को दी।
घटना की सूचना जैसे ही एनआरएचम में पदस्थ कर्मचारियों को हुई, वे तत्काल थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया। फिर उन्होंने एसपी कार्यालय (Custodial death) के सामने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम देर शाम तक जारी रहा। डॉक्टरों व परिजनों द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।
कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि पत्नी की गुमशुदगी मामले में उसे पूछताछ के लिए बार-बार थाने बुलाया जा रहा था। गुरुवार की दोपहर भी उसे थाने (Custodial death) में बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि पत्नी की गुमशुदगी मामले में शक के आधार पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी।
Published on:
24 Oct 2024 06:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
