2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Custodial death: थाने के टॉयलेट में एनआरएचएम के प्यून ने लगाई फांसी, पूछताछ के लिए बुलाई थी पुलिस

Custodial death: एनआरएचएम में पदस्थ कर्मचारियों ने थाने का घेराव कर मचाया हंगामा, एसपी कार्यालय के सामने एनएच पर किया चक्काजाम

2 min read
Google source verification
Custodial death

Guruchand Mandal and NRHM employees

बलरामपुर। Custodial death: पत्नी की गुमशुदगी के संबंध में पूछताछ के लिए बुलाए गए एक युवक की गुरुवार की दोपहर बलरामपुर थाने के टॉयलेट में फांसी पर लटकी लाश (Custodial death) मिली। इससे थाने में हडक़ंप मच गया है। मृतक बलरामपुर एनआरएचएम कार्यालय में संविदा पर प्यून था। सूचना मिलते ही काफी संख्या में एनआरएचएम के कर्मचारी थाने पहुंचे और जमकर हंगामा मचाया। उन्होंने एसपी कार्यालय के सामने एनएच पर चक्काजाम भी कर दिया। डॉक्टरों व मृतक के परिजनों ने मामले की जांच की मांग की है।

बलरामपुर के ग्राम संतोषीनगर निवासी निवासी गुरुचंद मंडल 30 वर्ष एनआरएचएम कार्यालय में संविदाकर्मी के रूप में प्यून के पद पर पदस्थ (Custodial death) था। उसकी पत्नी रीना मंडल पिछले 20 दिनों से घर से गायब है। इसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट बलरामपुर थाने में दर्ज है।

पत्नी की गुमशुदगी को लेकर शक के आधार पर पुलिस ने गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे उसे थाने में बुलाया था। इसी बीच करीब 3.30 बजे उसकी लाश थाने के टॉयलेट में फांसी पर लटकी(Custodial death) मिली।

बताया जा रहा है कि युवक ने टॉयलेट में जाकर गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक का फांसी के फंदे पर देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। फिर उन्होंने तत्काल इसकी सूचना थाना प्रभारी समेत एसपी को दी।

यह भी पढ़ें: GST department raid: शहर के बड़े सप्लायर के ठिकाने पर जीएसटी विभाग का छापा, खंगाले जा रहे दस्तावेज

डॉक्टरों व अस्पताल कर्मियों ने मचाया हंगामा

घटना की सूचना जैसे ही एनआरएचम में पदस्थ कर्मचारियों को हुई, वे तत्काल थाने पहुंच गए। उन्होंने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा मचाया। फिर उन्होंने एसपी कार्यालय (Custodial death) के सामने नेशनल हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम देर शाम तक जारी रहा। डॉक्टरों व परिजनों द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की गई है।

Custodial death: बार-बार बुलाया जा रहा था थाने

कर्मचारियों ने आरोप लगाया है कि पत्नी की गुमशुदगी मामले में उसे पूछताछ के लिए बार-बार थाने बुलाया जा रहा था। गुरुवार की दोपहर भी उसे थाने (Custodial death) में बुलाया गया था। बताया जा रहा है कि पत्नी की गुमशुदगी मामले में शक के आधार पर पुलिस उससे पूछताछ कर रही थी।