31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति बोला- चलो, दोनों डूबकर मर जाते हैं, जीकर क्या करेंगे, फिर पत्नी का हाथ पकडक़र कूद गया तालाब में, पति की मौत

Death to drowned: पति की बात सुनते ही पत्नी के उड़ गए होश, कुछ समझ पाती इससे पहले ही पति उसका हाथ पकडक़र उतर गया था तालाब में, किसी तरह पत्नी की बच गई जान

2 min read
Google source verification
पति बोला- चलो, दोनों डूबकर मर जाते हैं, जीकर क्या करेंगे, फिर पत्नी का हाथ पकडक़र कूद गया तालाब में, पति की मौत

Dead body

कुसमी. एक युवक की दिमागी हालत कुछ दिन से ठीक नहीं थी। सोमवार की रात करीब 10.30 बजे उसे शौच लगी तो वह पत्नी को भी तालाब तक साथ ले गया। तालाब के पास पहुंचते ही उसने कहा कि चलो, दोनों डूबकर मर जाते हैं, जीकर क्या करेंगे। इसके बाद वह पत्नी का हाथ पकडक़र तालाब में उतर गया। (Death to drowned)

फिर जैसे-तैसे पत्नी ने तो तालाब से निकलकर अपनी जान बचा ली लेकिन पति को वह न बचा सकी। पति की मौत से उसका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। सूचना पर दूसरे दिन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया।


सामरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमीरापाठ निवासी 35 वर्षीय नन्दू सिंह पिता टेमन खैरवार की दिमागी हालत कुछ दिनों से ठीक नहीं थी। इससे वह पत्नी को साथ लेकर इधर उधर घूमता था।

इसी बीच सोमवार की शाम करीब 7 बजे वह परिवार समेत भोजन करके घर में सो गया था और रात करीब 10.30 बजे अचानक उठ कर पत्नी को जगाया और कहा कि मुझे शौच जाना है, तुम भी मेरे साथ चलो। इसके बाद दोनों कुछ दूरी पर स्थित करम डूबा तालाब के समीप पहुंच गए।

यहां नन्दू ने पत्नी से कहा कि चलो हम दोनों तालाब में डूब कर (Drowned in pond) मर जाते हैं, जीकर क्या करेंगे, इतना सुनते ही पत्नी के होश उड़ गए, वह कुछ समझ पाती इससे पहले ही नन्दू पत्नी का हाथ पकडक़र तालाब में उतर गया, देखते ही देखते दोनों डूबने लगे, पत्नी तो किसी तरह पानी से बाहर आ गई, लेकिन नन्दू की पानी में डूबने से मौत हो गई। (Husband death)


दूसरे दिन निकाली गई लाश
घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने पीएम पश्चात शव उसके परिजन को सौंप दिया। युवक की मौत से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

बलरामपुर जिले की क्राइम की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Balrampur Crime