
Dog
रामानुजगंज. बारहवीं बटालियन के चालक के 13 वर्षीय पुत्र को कुत्ते ने काट लिया। इसके बाद परिजन उसे झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए, जिसके उपचार से उसकी स्थिति और बिगड़ गई। फिर उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, यहां से उपचार कराने के बाद परिजन उसे वापस घर ले आए। अभी भी बालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में 12वीं बटालियन में चालक के पद पर पदस्थ रंजीत सिंह का 13 वर्षीय पुत्र सुमन सिंह शिशु मंदिर में कक्षा नवमीं का छात्र है। 2 नवंबर की सुबह लगभग 4 बजे पिता के साथ रामानुजगंज बस स्टैंड किसी रिश्तेदार को छोडऩे गया था। इसी दौरान कुछ सामान छूट जाने पर रंजीत सिंह वापस सामान लेने जा रहे थे।
इस बीच सुमन बस स्टैंड से पैदल घर की ओर जाने लगा, तभी रामानुजगंज थाने के समीप आवारा कुत्ते ने सुमन के हाथ में लिया। परिजन ने उसका इलाज बस स्टैंड के समीप ही रहने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर से कराया गया। उसके गलत इलाज के कारण बालक की स्थिति कुछ दिन बाद बिगडऩे लगी।
इस पर परिजन उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले गए। यहां इलाज के पश्चात डॉक्टरों ने छुट्टी कर दी, जिस पर परिजन उसे लेकर रामानुजगंज आ गए लेकिन अभी भी बालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। परिजन उसे गृहग्राम उत्तरप्रदेश ले गए हैं।
आवारा कुत्तों की संख्या में हो रहा इजाफा
गौरतलब है कि नगर में आवारा कुत्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आवारा कुत्तों के हमले में कई बच्चे जख्मी हो गए हैं, जिससे अभिभावक चिंतित हैं।
Published on:
23 Nov 2018 07:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
