6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

बेटे को कुत्ते ने काटा तो 12वीं बटालियन में पदस्थ पिता ले गया झोलाछाप डॉक्टर के पास, रायपुर के मेकाहारा से लौटा लेकिन…

सीआरपीएफ की 12वीं बटालियन में पदस्थ ड्राइवर के बेटे को 20 दिन पूर्व काट लिया था आवारा कुत्ते ने, हालत में नहीं हो रही सुधार

less than 1 minute read
Google source verification
Dog

Dog

रामानुजगंज. बारहवीं बटालियन के चालक के 13 वर्षीय पुत्र को कुत्ते ने काट लिया। इसके बाद परिजन उसे झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए, जिसके उपचार से उसकी स्थिति और बिगड़ गई। फिर उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले जाया गया, यहां से उपचार कराने के बाद परिजन उसे वापस घर ले आए। अभी भी बालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है।


बलरामपुर जिले के रामानुजगंज में 12वीं बटालियन में चालक के पद पर पदस्थ रंजीत सिंह का 13 वर्षीय पुत्र सुमन सिंह शिशु मंदिर में कक्षा नवमीं का छात्र है। 2 नवंबर की सुबह लगभग 4 बजे पिता के साथ रामानुजगंज बस स्टैंड किसी रिश्तेदार को छोडऩे गया था। इसी दौरान कुछ सामान छूट जाने पर रंजीत सिंह वापस सामान लेने जा रहे थे।

इस बीच सुमन बस स्टैंड से पैदल घर की ओर जाने लगा, तभी रामानुजगंज थाने के समीप आवारा कुत्ते ने सुमन के हाथ में लिया। परिजन ने उसका इलाज बस स्टैंड के समीप ही रहने वाले एक झोलाछाप डॉक्टर से कराया गया। उसके गलत इलाज के कारण बालक की स्थिति कुछ दिन बाद बिगडऩे लगी।

इस पर परिजन उसे रायपुर के मेकाहारा अस्पताल ले गए। यहां इलाज के पश्चात डॉक्टरों ने छुट्टी कर दी, जिस पर परिजन उसे लेकर रामानुजगंज आ गए लेकिन अभी भी बालक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। परिजन उसे गृहग्राम उत्तरप्रदेश ले गए हैं।

आवारा कुत्तों की संख्या में हो रहा इजाफा
गौरतलब है कि नगर में आवारा कुत्तों की संख्या में इजाफा हो रहा है। आवारा कुत्तों के हमले में कई बच्चे जख्मी हो गए हैं, जिससे अभिभावक चिंतित हैं।