23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कन्हर नदी में दोस्तों के साथ नहा रहे 9वीं के छात्र की डूबकर मौत, शव देख बेसुध हुआ पिता

Drown: छठ घाट की सफाई करने जा रहा हूं कहकर घर से निकला था छात्र, दोस्तों ने बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाए सफल, गोताखोरों ने 4 घंटे बाद निकाली लाश

2 min read
Google source verification
Drown

Rescue team moved out body from river

रामानुजगंज. Drown: नगर के वार्ड क्रमांक 1 निवासी 9वीं कक्षा का एक छात्र अपने चार दोस्तों के साथ मंगलवार की दोपहर कन्हर नदी नहाने गया था। इसी दौरान वह नदी में डूबने लगा। उसे अन्य दोस्तों द्वारा बचाने का प्रयास किया गया। लेकिन दोस्त भी तैरना नहीं जानते थे, जिससे उनके बचाने का प्रयास असफल रहा और डूबकर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस बल पहुंचा। वहीं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गोताखोरों की टीम द्वारा शव को शाम 4 बजे बाहर निकाला जा सका। बेटे का शव देख पिता बेसुध हो गया।


नगर के वार्ड क्रमांक 1 निवासी पंकज गुप्ता का 13 वर्षीय पुत्र प्रियंाशु कक्षा 9वीं में पढ़ता है। वह अपने दोस्तों के साथ मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे कन्हर नदी में नहाने गया था। 15 से 20 मिनट नहाने के बाद वह पानी में डूबने लगा। यह देख साथ गए दोस्त आयुष, अंश एवं भारत ने बचाने का प्रयास किया।

लेकिन इनमें से कोई तैरने नहीं जानता था, इसलिए उनका प्रयास असफल रहा और प्रियांशु पानी में डूब गया। इसके बाद दोस्तों ने उसके पिता को फोन किया। इसके बाद वे मौके पर पहुंचे एवं उन्होंने पुलिस को सूचना दी। शाम लगभग 4.15 बजे प्रियांशु का शव गोताखोरों द्वारा निकाला गया।

बताया जा रहा है कि प्रियांशु अपने घर से मां को छठ घाट सफाई करने के नाम पर निकला था परंतु आधे घंटे बाद उसके पिता के पास दोस्तों द्वारा नदी में डूबने की सूचना आई।

यह भी पढ़ें: मेला देखने निकली 18 वर्षीय युवती नहीं लौटी घर, 7 दिन बाद मिली लाश, पत्थर से कुचला था सिर


1 घंटे तक खोजते रहे पिता
अपने इकलौते पुत्र के नदी में डूब जाने की सूचना पर बेसुध हुए पिता पंकज गुप्ता 1 घंटे तक अपने पुत्र को पानी में खोजते रहे। लेकिन पानी की गहराई इतनी थी कि पिता का प्रयास पुत्र को खोजने के लिए असफल रहा। इस बीच उन्होंने थाने में भी सूचना दी थी।

यह भी पढ़ें: बुलेट से थाना लौट रहे प्रधान आरक्षक पर भालू ने किया हमला, चेहरे पर पड़ा मुक्का तो भागा, गंभीर हालत में रायपुर रेफर


रो-रोकर परिजन का बुरा हाल
पंकज गुप्ता का इकलौता पुत्र प्रियांशु घर से हंसते हुए निकला था। जब परिजन को पता चला कि बच्चे की डूबने से मौत हो गई है तो मां-पिता एवं बहनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनका विलाप देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं।