
CG Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में हाथियों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन जंगली हाथी खेतों को कुचलकर बर्बाद कर देते है। वहीँ हाथियों के हमले से ग्रामीणों की मौत का सिलसिला जारी है। ऐसे ही एक ताजा घटना वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र का है, जहां जंगल महुआ बीनने गई महिला की हाथी के हमले से मौके पर मौत हो गई।
बताया जा रहा है की वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र में रहने वालीं बुजुर्ग महिला रजखेता के फोकली जंगल में महुआ बीनने गई थी।इस दौरान हाथी से उसका आमना-सामना हो गया। हाथी ने बुजुर्ग महिला को पटककर अंग छिन्न-भिन्न कर दिया। अब हाथियों के आतंक से दहशतजदा ग्रामीणों को वन विभाग की टीम समझाइश दे रही है।
आपको बता दें कि हाथियों के हमले से क्षेत्र में एक माह के भीतर छह लोगों की मौत हो चुकी है। हाथियों का आतंक इतना ज्यादा बढ़ गया है की बलरामपुर में 17 दिन में 6 लोगों की मौत हो गई है। हाथियों ने 17 दिनों में 6 ग्रामीण के लोगों को कुचलकर उनकी जान ले ली है। जिससे पुरे गांव में दहसत का माहौल बन गया है।
Updated on:
17 Apr 2025 08:09 am
Published on:
16 Apr 2025 04:07 pm

बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
