
Demo pic
कुसमी। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नगर पंचायत कुसमी में मंगलवार को पार्षद पद के निर्दलीय उम्मीदवार द्वारा एक महिला को बुर्के में लाकर फर्जी मतदान (Fake voting in burqa) कराने की कोशिश की गई थी। जब अन्य पार्षद प्रत्याशियों, बूथ एजेंटों व मतदान अधिकारियों को संदेह हुआ तो उससे आईकार्ड की मांग की गई। इस बीच महिला मतदान केंद्र से भाग निकली। फिर बाहर बाइक पर बैठे शख्स के साथ वह फरार हो गई। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने निर्दलीय उम्मीदवार को जेल भेज दिया है।
नगर पंचायत कुसमी के निर्वाचन हेतु मंगलवार को मतदान प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच पार्षद पद का निर्दलीय प्रत्याशी शादाब अंसारी वार्ड क्रमांक-10 की पंजीकृत मतदाता जुबेदा बीबी (Fake voting in burqa) के नाम से किसी अन्य महिला को वोट डलवाने के उद्देश्य से मतदान केंद्र क्रमांक 10 में लेकर पहुंचा।
महिला बुर्का पहनी हुई थी, जैसे ही मतदान अधिकारी को उसने पर्ची दिया। मतदान अधिकारियों के साथ उपस्थित अन्य प्रत्याशियों एवं मतदान अभिकर्ताओं को संदेह हुआ। पहचान पत्र की मांग किए जाने पर शादाब अंसारी और महिला घबरा गए। महिला घबराकर (Fake voting in burqa) बाहर की ओर भागी।
बाहर एक अन्य शख्स बाइक में उसका इंतजार कर रहा था। इसी बीच वह महिला को बिठाकर वहां से भाग गया। इस घटनाक्रम की शिकायत तत्काल रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम कुसमी करुण डहरिया से की गई।
रिटर्निंग अधिकारी करुण डहरिया ने मतदान केंद्र पहुंचकर घटनाक्रम के संबंध में जानकारी ली। इसके बाद मामले से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेंद्र कटारा को अवगत कराया। इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।
इस पर लोक परिशांति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ते देख बुधवार को एसडीएम करुण डहरिया ने शादाब अंसारी पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उसे जेल (Fake voting in burqa) भेज दिया है।
Published on:
12 Feb 2025 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
