3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिन किसानों ने रकबा से अधिक बेचा है धान, उनके घर इस काम के लिए पहुंचेंगे ऑफिसर

धान खरीदी की समीक्षा बैठक में कलक्टर ने दिए निर्देश, धान के अवैध परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने को कहा

2 min read
Google source verification
Balrampur collector

Balrampur collector

बलरामपुर. खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 के अन्तर्गत जिले में हो रही धान खरीदी के संबंध में कलक्टर हीरालाल नायक ने समस्त जिला अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों की समीक्षा बैठक पुराना जिला पंचायत ऑडिटोरियम भवन में ली। उन्होंने सभी अधिकारियों को अवैध धान परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए ।


बैठक में कलक्टर हीरालाल नायक ने कहा कि इस वर्ष धान खरीदी हेतु जिले के कुल 23752 किसानों का पंजीयन हुआ है। विगत् वर्ष की तुलना में इस वर्ष समितियों में अधिक धान आवक हो चुकी है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों एवं समिति प्रबंधकों को धान बेचने आने वाले किसानों का टोकन जारी पश्चात् भौतिक सत्यापन करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि यदि किसान अपने रकबा भूमि से अधिक का धान विक्रय करने हेतु लाता है तो उसके घर जाकर रकबा क्षेत्र के अनुसार एवं विगत् वर्ष विक्रय किये गये धान की मात्रा का मिलान कर अनिवार्य रूप से सत्यापन करें। उन्होंने कहा कि जिले के कई समितियों से हमालों को उनके मानदेय का भुगतान नहीं होने की शिकायत प्राप्त हुई है।

उन्होंने समस्त समिति प्रबंधकों से हमालों के मानदेय राशि का भुगतान उनके नाम से तत्काल चेक के माध्यम से करने के निर्देश दिये। कलक्टर ने कहा कि समितियों में कृषकों से बोरा भराई, तौलाई, सिलाई एवं छल्ली भराई के रूप में राशि हमालों द्वारा ली जा रही है जबकि हमालों द्वारा मानदेय का भुगतान हेतु राशि शासन द्वारा निर्धारित की गई है एवं उन्हें उनके मानदेय का भुगतान किया जाता है।

उन्होंने किसानों से हमाली के लिये ली गई राशि तत्काल किसानों को लौटाने के निर्देश समिति प्रबंधकों को दिए। साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, समस्त तहसीलदार, समस्त कार्यालय प्रमुखों एवं पुलिस तथा वन कर्मियों को धान की अवैध परिवहन की कड़ी निगराने करने के निर्देश दिये, ताकि अन्य राज्यों से किसी भी स्थिति में धान की आवक न हो।

जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में जिला अधिकारियों, एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस तथा वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन किसानों द्वारा उनके रकबा से अधिक का धान विक्रय किया गया है उनके घर जाकर उनकी ऋण पुस्तिका एवं धान उत्पादन क्षेत्र रकबा की जांच करें।

नायक ने कहा कि जिले के वास्तविक किसान जिनका कम रकबा क्षेत्र है एवं वे अपना धान विक्रय हेतु उपार्जन केन्द्र तक नहीं पहुंच पाते हैं, ऐसे किसानों का चिन्हांकन कर करते हुये उनसे सम्पर्क करें तथा उनके द्वारा धान विक्रय नहीं करने के संबंध में कारण जाने ताकि शासन की मंशानुरूप वास्तविक किसान समर्थन मूल्य पर धान बेचने वंचित न रहे।

जिला पंचायत सीइओ शिव अनंत तायल ने धान निरीक्षकों को किसानों द्वारा लिये गये ऋण की जानकारी समितिवार रखने के निर्देश दिये। बैठक में अपर कलक्टर विजय कुमार कुजूर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज शुक्ला, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार, समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त जिला कार्यालय प्रमुख एवं समस्त समिति प्रबंधक उपस्थित थे।


बार्डर पर करें रात्रि गश्त
पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने कहा कि अवैध धान परिवहन की निगरानी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। किसी भी अवैध वस्तु का परिवहन करना परिवहन नियमों का उल्लंघन है एवं उस पर पूर्णत: लगाम लगाना अति आवश्यक है। अवैध परिवहन की निगरानी हेतु उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनाती एवं रात्रि गश्त करने की बात कही।