
Wife crying
कुसमी. बाइक सवार एक युवक शनिवार की दोपहर कुसमी साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचने जा रहा था। इसी दौरान वह रास्ते में बीच सड़क पर खड़े कोल्ड्रिंकवाहन में पीछे से जा टकराया। हादसे में सिर व चेहरे में गंभीर चोट आने से युवक की तड़प कर मौके पर ही मौत हो गई।
यह खबर जब उसकी पत्नी के कानों तक पहुंची तो वह दौड़ी-भागी मौके पर पहुंची और पति की लाश देख उससे लिपट-लिपट कर रोती रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर वाहन को जब्त कर लिया है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवसराकला निवासी 32 वर्षीय उमेश सिंह पिता स्व. देवनारायण सिंह सब्जी की खेती करता था। इसके बाद वह क्षेत्र के साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेचता था। शनिवार की दोपहर को भी उमेश अपनी पत्नी के साथ सब्जी बेचने कुसमी साप्ताहिक बाजार जाने वाला था।
उसने ऑटो में सब्जी लोड करवाकर पत्नी के साथ कुसमी साप्ताहिक बाजार भेज दिया। इसके बाद वह स्वयं दोपहर को अपनी बाइक क्रमांक सीजी 12-0869 में सवार होकर कुसमी आ रहा था। वह ग्राम पूरब करकली के समीप पहुंचा ही था कि श्रीराम सिंह के किराने की दुकान से कुछ आगे बीच सड़क पर खड़े कोल्ड्रिंक लोड मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 10 ए-3061 से जा टकराया।
वाहन में राजपुर के मुकेश एजेंसी का संचालक मुकेश अग्रवाल कोकाकोला, पेप्सी सहित अन्य ब्रांड की शीतल पेय लोड कर श्रीराम के दुकान के तरफ जा रहा था। हादसे में सिर व चेहरे में गंभीर चोट लगने से वह सड़क पर ही तड़पने लगा। जब तक वहां संजीवनी 108 पहुंची, उसकी मौत हो चुकी थी।
रोती रही पत्नी, पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही कुसमी साप्ताहिक बाजार से भागी-भागी पत्नी पहुंची। वह सड़क पर पति की पड़ी लाश देखकर लिपट कर रोने लगी। इधर सूचना पर कुसमी एसडीओपी मनोज तिर्की अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत जुर्म दर्ज कर मिनी ट्रक को जब्त कर लिया है।
Published on:
05 May 2018 08:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
