6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Illegal spirit seized: झारखंड से आ रही बोलेरो में भरा था 560 लीटर अवैध स्प्रिट, बॉर्डर पर पुलिस ने पकड़ा, कीमत है 11.20 लाख

Illegal spirit seized: पुलिस ने बोलेरो सवार युवक को किया गिरफ्तार, अवैध शराब बनाने में स्प्रिट का किया जाता है उपयोग, जब्त शराब से बनाई जा सकती है 3 हजार लीटर शराब

2 min read
Google source verification
Illegal spirit seized

Accused arrested with illegal spirit and bolero

रामानुजगंज.बलरामपुर जिले के रामानुजगंज पुलिस ने बॉर्डर पर 560 लीटर अवैध स्प्रिट के साथ झारखंड के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी बोलेरो वाहन में 14 बड़े जरिकेन में भरकर स्प्रिट (Illegal spirit seized) ला रहा था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने स्प्रिट भी जब्त कर लिया है। जब्त स्प्रिट की कीमत 11 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

बलरामपुर एसपी वैभव बेंकर द्वारा नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में रामानुजगंज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की बोलेरो में झारखंड से भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट (Illegal spirit seized) छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है।

सूचना मिलते ही एएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी व रामानुजगंज एसडीओपी याकूब मेमन के निर्देशन में मंगलवार की दोपहर टीआई रमाकांत तिवारी द्वारा दल-बल के साथ कन्हर नदी पुल के पास घेराबंदी की गई।

इसी बीच सफेद रंग की बोलेरो क्रमांक जेएच 03 एजे-9548 पुल पार कर मंडी बैरियर के पास पहुंची। पुलिस ने उसे रोका तो वाहन छोडक़र एक युवक (Illegal spirit seized) भागने लगा, जिसे पुलिस ने दबोच लिया।

यह भी पढ़ें: Police trap: राजस्थान में वेश बदलकर पुलिसकर्मी बने कंबल विक्रेता और ठेला चालक, तब पकड़े गए चिटफंड के 4 डायरेक्टर

आरोपी गिरफ्तार, 560 लीटर स्प्रिट जब्त

पुलिस ने युवक को पकडक़र पूछताछ की तो उसने अपना नाम झारखंड के पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सोरठा निवासी मो. हाफिज अंसारी पिता तेजामुल मियां 24 वर्ष बताया। जब पुलिस ने बोलेरो की तलाशी ली तो उसमें नीले रंग के 14 बड़े जरिकेन में 560 लीटर स्प्रिट (Illegal spirit seized) भरा मिला।

पुलिस ने बोलेरो समेत स्प्रिट जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। स्प्रिट झारखंड के छत्तरपुर से अंबिकापुर ले जाया जा रहा था। जब्त स्प्रिट की कीमत 11 लाख 20 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को धारा 34(1)(क)(ज), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें:CG murder news: मुनादी कर घर लौटे ग्रामीण को पड़ोसी देने लगा गालियां, मना किया तो टांगी मारकर की हत्या

Illegal spirit seized: 3000 लीटर बनाई जा सकती है शराब

पुलिस ने बताया कि स्प्रिट (Illegal spirit seized) का उपयोग अवैध व गैर कानूनी रूप से शराब बनाने में किया जाता है। यह स्प्रिट स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। उन्होंने बताया कि जब्त 560 लीटर स्प्रिट से करीब 3000 लीटर अवैध शराब बनाई जा सकती है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार्रवाई में रामानुजगंज टीआई रमाकांत तिवारी, टीआई चंदन सिंह, एसआई गजपति मिर्रे, एएसआई अश्विनी सिंह, प्रधान आरक्षक नारायण तिवारी, विकास कुजूर, जयपाल, बसंत, आरक्षक कैलाश यादव, जयमंत सिंह, जगमोहन तिर्की व बलरामपुर सायबर सेल के स्टाफ शामिल रहे।