
राजपुर. Latest news: बलरामपुर जिले के राजपुर थाना अंतर्गत गोपालपुर स्थित महान नदी में मंगलवार की दोपहर एक ग्रामीण बह गया। वह घर से अपने भैंसों को चराने जा रहा था। रास्ते में पडऩे वाले महान नदी (Blown in Mahan river) को पार करते समय वह बह गया। पुलिस ने उसे ढंूढने बलरामपुर से गोताखोरों को बुलाया है। इसी बीच ग्राम नरसिंहपुर स्थित महान नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल (Latest news) गई है। पुलिस उसकी शिनाख्ती में जुटी है।
राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गोपालपुर निवासी बैजनाथ यादव पिता जगेश्वर यादव 55 वर्ष मंगलवार की दोपहर अपने मवेशियों को लेकर उसे चराने निकला था। गांव से होकर गुजरने वाली महान नदी को पार कर रहा था। भैंसें तो नदी पार कर गईं, लेकिन वह पानी के तेज बहाव में बह (Latest news) गया।
देखते ही देखते वह वहां से गुजर रहे लोगों की आंखों से ओझल हो गया। सूचना मिलते ही राजपुर थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह ने पुलिस की टीम को वहां भेजकर खोज-खबर ली। उनका कहना है कि ग्रामीण को ढूंढने बलरामपुर से गोताखोरों को बुला लिया गया है।
पुलिस भैंसों को चराने निकले ग्रामीण की खोजबीन में जुटी ही थी कि ग्राम नरसिंहपुर स्थित महान नदी से एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली।
फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही है कि पिछले दिनों हुई तेज बारिश की वजह से नदी में बह गया होगा और शव यहां आ गया है।
बलरामपुर जिले में नदी में बहने की यह चौथी घटना है। 10 दिन पूर्व रामचंद्रपुर ब्लॉक के पांगन नदी में एक महिला बह गई थी। दूसरे दिन उसकी लाश मिली थी। वहीं कुसमी इलाके में एक नवविवाहिता सप्ताहभर पूर्व बह (Latest news) गई थी।
पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गई थी। वहीं 3 दिन पूर्व राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ठरकी में एक व्यक्ति महान नदी में बह गया था। इसके बाद यह चौथी घटना है।
Published on:
20 Aug 2024 06:13 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
