8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुजुर्ग किसान से 45 हजार रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हुए बाइक सवार 2 युवक, बैंक से निकाले थे रुपए

Loot with farmer: सहकारी बैंक से रुपए निकालकर बुजुर्ग किसान गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था परिचित के घर, रास्ते में लुटेरों ने वारदात को दिया अंजाम

2 min read
Google source verification
farmer.jpg

रामानुजगंज. Loot with farmer: नगर में आपराधिक घटनाएं थमती नजर नहीं आ रही हैं। वहीं आरोपी पुलिस के गिरफ्त में नहीं आ पा रहे हैं। गुरुवार की दोपहर 12.30 बजे एक बुजुर्ग किसान सहकारी बैंक से पैसा निकालने के बाद पहाड़ी मंदिर चौक के पास एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार 2 युवकों ने 45 हजार रुपयों से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए। इसकी रिपोर्ट किसान ने थाने में की।


बलरामपुर जिले के रामानुजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बेलकुर्ता के 65 वर्षीय किसान गोपाल प्रसाद गुप्ता जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शाखा रामानुजगंज से 49 हजार रुपए निकाले। उन्होंने 4 हजार रुपए अपने पॉकेट में रखा एवं 45 हजार रुपए बैग में रखकर पहाड़ी मंदिर चौक के समीप एक गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।

इसी दौरान केसरी मशीन घर के सामने लघुशंका के लिए रुके और जाने लगे। इसी बीच बाइक सवार 2 युवकों ने उनका बैग छीन लिया और तेजी से फरार हो गए। इस दौरान किसान ने शोर मचाया और कुछ दूर तक दौड़े लेकिन आरोपी उनकी आंखों से ओझल हो चुके थे।

इसके बाद नगर के ही व्यापारी लट्टू केसरी ने उनसे पूछताछ की तो किसान ने लूट की जानकारी दी। इसके बाद दोनों थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें: दोस्त ने ही गला रेतकर की थी हत्या, पत्नी से बात करने से था नाराज, सबक सिखाने दी 1.80 लाख की सुपारी, 3 गिरफ्तार


लगातार हो रही है उठाईगिरी एवं चोरी की घटना
बीते 6 महीने में उठाईगिरी एवं चोरी की कई बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं। यहां तक कि आरोपी सीसीटीवी में कैद भी हो चुके हैं, लेकिन अब तक किसी भी मामले में पुलिस के हाथ आरोपियों तक नहीं पहुंच पाए हैं।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग