7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Misbehave by nurse: Video: गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान हुई ओवरब्लीडिंग, नर्स ने परिजन से कराई सफाई, मचा बवाल

Misbehave by nurse: घटना से नाराज प्रसूता के परिजनों ने नर्स के खिलाफ की कार्रवाई की मांग, बीएमओ ने कहा मामले की चल रही है जांच, करेंगे कार्रवाई

2 min read
Google source verification
Misbehave by nurse

Wadrafnagar hospital

वाड्रफनगर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में मरीज के परिजन से प्रसव वार्ड की सफाई कराने का मामला सामने आया है। यह सब कुछ तब हुआ जब बुधवार को एक महिला को प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद नर्स द्वारा दुव्र्यवहार (Misbehave by nurse) करते हुए परिजन से सफाई कराई गई। इस मामले पर अब बवाल मच गया है। परिजनों ने नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गैना निवासी शांति नामक महिला का प्रसव कराने के लिए परिजन बुधवार को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर पहुंचे थे। यहां डिलीवरी के दौरान महिला को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इस तनावपूर्ण स्थिति में भी ड्यूटी पर मौजूद नर्स का व्यवहार काफी आक्रामक था।

आरोप है कि नर्स ने गंदगी का हवाला देकर परिजन को प्रसव वार्ड की सफाई करने के लिए मजबूर किया। परिजन ने कहा कि नर्स ने स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देने की बजाय उनसे वार्ड साफ कराया, जो अस्पताल की जिम्मेदारी है।

Misbehave by nurse: दुव्र्यवहार से परिजन नाराज

इस तरह की बदसलूकी और लापरवाही से परिजन परेशान और नाराज हो गए। परिजन का कहना है कि इस मामले की जांच कर दोषी नर्स पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने उच्च अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करने की भी बात कही है।

यह भी पढ़ें:Obscene statement: हिंदू धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी, मचा बवाल, राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज

जांच के बाद करेंगे कार्रवाई

वाड्रफनगर सिविल अस्पताल के बीएम शशांक गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच के आधार पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग