
Wadrafnagar hospital
वाड्रफनगर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के वाड्रफनगर सिविल अस्पताल में मरीज के परिजन से प्रसव वार्ड की सफाई कराने का मामला सामने आया है। यह सब कुछ तब हुआ जब बुधवार को एक महिला को प्रसव के दौरान अत्यधिक रक्तस्राव हुआ। इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद नर्स द्वारा दुव्र्यवहार (Misbehave by nurse) करते हुए परिजन से सफाई कराई गई। इस मामले पर अब बवाल मच गया है। परिजनों ने नर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत गैना निवासी शांति नामक महिला का प्रसव कराने के लिए परिजन बुधवार को सिविल अस्पताल वाड्रफनगर पहुंचे थे। यहां डिलीवरी के दौरान महिला को अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। इस तनावपूर्ण स्थिति में भी ड्यूटी पर मौजूद नर्स का व्यवहार काफी आक्रामक था।
आरोप है कि नर्स ने गंदगी का हवाला देकर परिजन को प्रसव वार्ड की सफाई करने के लिए मजबूर किया। परिजन ने कहा कि नर्स ने स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देने की बजाय उनसे वार्ड साफ कराया, जो अस्पताल की जिम्मेदारी है।
इस तरह की बदसलूकी और लापरवाही से परिजन परेशान और नाराज हो गए। परिजन का कहना है कि इस मामले की जांच कर दोषी नर्स पर कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने उच्च अधिकारियों से इस मामले की शिकायत करने की भी बात कही है।
वाड्रफनगर सिविल अस्पताल के बीएम शशांक गुप्ता का कहना है कि मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच के आधार पर जरूरी कदम उठाए जाएंगे।
Updated on:
07 Nov 2024 08:15 pm
Published on:
07 Nov 2024 08:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
