Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Obscene statement: हिंदू धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी, मचा बवाल, राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर अपराध दर्ज

Obscene statement: रजवार भवन में राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा द्वारा आयोजित किया गया था महाअधिवेशन, कार्यक्रम में हिंदू धर्म के खिलाफ की जा रही थी अमर्यादित टिप्पणी

3 min read
Google source verification
Obscene statement

Rajwar Bhavan where Cristian society programme

अंबिकापुर। शहर के नमनाकला स्थित रजवार भवन में बुधवार की दोपहर राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के महाधिवेशन का आयोजन किया गया था। महाधिवेशन में मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने भाषण में हिंदू धर्म के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी (Obscene statement) की जा रही थी। इसे लेकर रजवार समाज द्वारा आपत्ति दर्ज कराई गई तो मोर्चा के सदस्यों द्वारा उनसे हाथापाई व मारपीट की गई। विरोध के बाद महाधिवेशन को समाप्त करना पड़ा। इस मामले में रजवार समाज की शिकायत पर गांधीनगर पुलिस ने राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा के 5 नामजद समेत अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

रजवार समाज के सरगुजा जिलाध्यक्ष बालेश्वर राजवाड़े ने गांधीनगर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बताया है कि 6 नवंबर को रजवार भवन नमनाकला में निवास कर अध्ययन कर रहे छात्रों के मोबाइल पर किसी ने फोन कर कार्यक्रम करने की बात कही। उसने कहा कि इसमें 10-15 लोग शामिल होंगे।

इस पर मीटिंग के लिए मौखिक अनुमति दी गई थी। इसी बीच दोपहर करीब 1 बजे उन्हें सूचना मिली कि भवन परिसर में राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा छत्तीसगढ़ के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे हैंं। वे मोर्चा के बैनर तले धर्मांतरण जैसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं तथा दूसरे धर्मों को नीचा दिखाने भाषण दे रहे हैं।

साथ ही हिंदू धर्म को लेकर भी अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं। सूचना मिलते ही वे, संचालक व प्रवक्ता मनोज राजवाड़े तथा क्षेत्रीय प्रवक्ता रामप्रसाद राजवाड़े मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने देखा कि भवन परिसर में करीब 2 हजार लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:U turn in unique case: पटवारी को रिश्वत देने कलेक्टर से उधार मांगने वाले ने लिया यू टर्न, कहा- बहकावे में आकर की शिकायत

हिंदू धर्म को लेकर कर रहे थे अनर्गल बात

बालेश्वर राजवाड़े शिकायत में बताया है कि मंच पर माइक लिए विलास खरात, सुनील डोगरविदे, अरविंद कच्छप, रंजीत बड़ा, ब्लासियूस तिग्गा व अन्य लोगों द्वारा संबोधित किया जा रहा था।

वे हिंदू धर्म व ब्राह्मण समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे थे। इस अमर्यादित टिप्पणियों का उन्होंने विरोध किया तथा समझाइश दी। उन्होंने कहा कि वे तत्काल रजवार भवन को खाली कर दें।

Obscene statement: मारपीट पर हो गए उतारू

बालेश्वर राजवाड़े ने बताया कि विरोध करने पर मंचासीन कार्यकर्ताओं द्वारा उनसे विवाद किया जाने लगा तथा हाथापाई व मारपीट पर उतारू हो गए। इनमें कुछ लोग यातायात पुलिस की वर्दी में भी थे। वे उन्हें धमकी देने लगे। उन्होंने कहा कि जल, जंगल व जमीन हमारा है।

रजवार भवन की रजिस्ट्री को भी निरस्त कराने तथा झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगे। गौरतलब है कि मामले की सूचना पर पुलिस व प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची थी। उनकी मौजूदगी में ही दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ।

यह भी पढ़ें:Threat to rape and murder: महिला को बलात्कार व हत्या की दी धमकी, रिपोर्ट दर्ज कराने आते समय थाने तक किया पीछा

पुलिस ने दर्ज किया अपराध

मामले की रिपोर्ट पर गांधीनगर पुलिस ने राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा छत्तीसगढ़ के विलास खरात, सुनील डोगरविदे, अरविंद कच्छप, रंजीत बड़ा, ब्लासियूस तिग्गा व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 329 (3), 333, 299, 115(2), 351(2), 319(2), 191(2), 190 व छत्तीसगढ़ पुलिस अधिनियम की धारा 49 के तहत अपराध दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

हिंदू संगठनों ने भी की शिकायत

मामले की शिकायत सर्व ब्राह्मण समाज, धर्म जागरण मंच, आरएसएस व विश्व हिंदू परिषद ने भी गांधीनगर थाने में की है। शिकायत करने वालों में अभिषेक शर्मा, रविंद्र तिवारी, सिद्धार्थ मिश्रा, उन्मेष तिवारी, विपिन कुमार पांडेय, कमलेश तिवारी, शैलेंद्र शर्मा, शैलेंद्र चौबे, केडी दुबे, निरंजन तिवारी, कैलाश मिश्रा, शैशव गिरी, विजय कुमार शामिल थे।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग