
MLA, Collector and CEO in farm
राजपुर. विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day) पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विधायक, कलक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक, कलक्टर व सीईओ राजपुर के रेशम पालन केंद्र में पहुंचे। यहां उन्होंने खेत में उड़द व मूंग के बीज की बोवाई की।
10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम अखोरा खुर्द में 25 हेक्टेयर, परसागुड़ी में 25 हेक्टेयर, उफिया में 5 हेक्टेयर, रेशम पालन केंद्र राजपुर में 5 हेक्टेयर, रेशम पालन केंद्र बासेन में १६ हेक्टेयर व पहाडख़ड़वा में 5 हेक्टेयर में उड़द व मूंग की बोवाई की गई।
कार्यक्रम में विधायक चिंतामणि महाराज, कलक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ हरीश एस व उप संचालक अजय कुमार अनंत द्वारा भी रेशम पालन केंद्र राजपुर में बीज की बुवाई की गई। किसानों को अधिक से अधिक दलहन की फसल लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
नरवा, गरुवा, घुरवा व बाड़ी योजना का लिया जायजा
साथ ही विधायक, कलक्टर व सीईओ ने ग्राम चंद्रगढ़ में नरवा, गरुवा, घुरवा व बाड़ी योजना अंतर्गत नाला संवर्धन कार्य तथा नाले के आसपास लगाई जाने वाली फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी हेमेंद्र सिंह राठौर, मिथिलेश गुप्ता, कमल उपाध्याय व राजीव चौबे उपस्थित थे।
बलरामपुर जिले की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Balrampur News
Published on:
10 Feb 2020 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
