31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में काम कर रहे इनमें से 3 लोग कोई और नहीं बल्कि विधायक, कलक्टर और सीईओ हैं

World Pulses Day: विश्व दलहन दिवस के अवसर पर विधायक, कलक्टर व सीईओ ने की उड़द व मूंग के बीज की बोवाई

less than 1 minute read
Google source verification
खेत में काम कर रहे ये लोग कोई और नहीं बल्कि विधायक, कलक्टर और सीईओ हैं

MLA, Collector and CEO in farm

राजपुर. विश्व दलहन दिवस (World Pulses Day) पर बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विधायक, कलक्टर समेत अन्य अधिकारियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। कार्यक्रम के दौरान विधायक, कलक्टर व सीईओ राजपुर के रेशम पालन केंद्र में पहुंचे। यहां उन्होंने खेत में उड़द व मूंग के बीज की बोवाई की।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस कलक्टर ने शासन के बचा लिए 26 करोड़ रुपए, बिचौलियों ने चपत लगाने की कर ली थी पूरी तैयारी


10 फरवरी को विश्व दलहन दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम अखोरा खुर्द में 25 हेक्टेयर, परसागुड़ी में 25 हेक्टेयर, उफिया में 5 हेक्टेयर, रेशम पालन केंद्र राजपुर में 5 हेक्टेयर, रेशम पालन केंद्र बासेन में १६ हेक्टेयर व पहाडख़ड़वा में 5 हेक्टेयर में उड़द व मूंग की बोवाई की गई।

ये भी पढ़ें: सडक़ किनारे बीमार पड़ी गाय को देखकर पसीजा जज का दिल, फिर 1 घंटे तक खड़े होकर कराया इलाज

कार्यक्रम में विधायक चिंतामणि महाराज, कलक्टर संजीव कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ हरीश एस व उप संचालक अजय कुमार अनंत द्वारा भी रेशम पालन केंद्र राजपुर में बीज की बुवाई की गई। किसानों को अधिक से अधिक दलहन की फसल लेने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

ये भी पढ़ें: पति बोला- चलो, दोनों डूबकर मर जाते हैं फिर पत्नी का हाथ पकडक़र तालाब में लगा दी छलांग, पति की मौत


नरवा, गरुवा, घुरवा व बाड़ी योजना का लिया जायजा
साथ ही विधायक, कलक्टर व सीईओ ने ग्राम चंद्रगढ़ में नरवा, गरुवा, घुरवा व बाड़ी योजना अंतर्गत नाला संवर्धन कार्य तथा नाले के आसपास लगाई जाने वाली फसलों का अवलोकन किया। इस दौरान ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी हेमेंद्र सिंह राठौर, मिथिलेश गुप्ता, कमल उपाध्याय व राजीव चौबे उपस्थित थे।

बलरामपुर जिले की खबरें पढऩे के लिए क्लिक करें- Balrampur News