scriptअंधे मोड़ पर दर्दनाक हादसा : ड्राइवर की निकली चीख और यमराज से हो गए दर्शन | Painful accident in blind turn : Yamraj took life of driver | Patrika News
बलरामपुर

अंधे मोड़ पर दर्दनाक हादसा : ड्राइवर की निकली चीख और यमराज से हो गए दर्शन

राजपुर-अंबिकापुर मार्ग पर रात में ट्राला-ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, वाहन में ही फंसा रहा ड्राइवर का शव, ड्राइवर व क्लीनर गंभीर

बलरामपुरDec 14, 2017 / 09:30 pm

rampravesh vishwakarma

Truck-Tralla collision

Truck-Tralla collision

राजपुर. राजपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर बुधवार की रात अंधे मोड़ के पास ट्राला व ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं जख्मी दूसरे ट्रक चालक व क्लीनर को संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद ड्राइवर की लाश वाहन में ही फंसी रहीं जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरु कर दी है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में बुधवार की रात करीब 9 बजे भंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम पाठ बसंतपुर निवासी 40 वर्षीय मार्कुश पिता फिलमोन कुजूर राजपुर की ओर से ट्रक क्रमांक सीजी 15 एसी-0583 को लेकर अम्बिकापुर की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था।
यह ट्रक चालक ग्राम परसागुड़ी के पास लरंग साय मिस्त्री की लिफ्ट मशीन को ठोकर मार कर तेज रफ्तार में भाग रहा था। रास्ते में ग्राम चन्द्रगढ़ अंधे मोड़ के पास रायपुर से क्लिंकर लोड कर जा रहे ट्राला ट्रक क्रमांक सीजी-12 1870 से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गई। ट्राला में चालक ग्राम चमाके थाना गढ़वा जिला झारखंड निवासी अनवर अंसारी पिता अनुबुद्दीन अंसारी व क्लीनर ग्राम गोवरदहा जिला गढ़वा निवासी 18 वर्षीय फारूक अन्सारी पिता अमशुद्दीन थे।
दोनों रायपुर से क्लिंकर लोड कर औरंगाबाद जा रहे थे। वाहनों की भिड़ंत में ट्रक चालक मार्कुश कुजूर की मौके पर ही मौत हो गई और शव अंदर ही फंस गया। वहीं ट्राला चालक अनवर अंसारी व क्लीनर फारूक अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को निकालकर संजीवनी 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया लेकिन ट्रक चालक का शव बाहर नहीं निकाला जा सका। घायलों को बीएमओ डॉ. राम प्रसाद तिर्की द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद अंबिकापुर रेफर कर दिया गया। इधर गुरूवार की सुबह काफी मशक्कत के बाद ट्रक चालक का शव बाहर निकालकर पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया।

तेज रफ्तार पर अंकुश नहीं
अंबिकापुर-राजपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों की बेलगाम रफ्तार से आए दिन हादसे होते हैं। इसके बावजूद आरटीओ, यातायात व पुलिस-प्रशासन द्वारा वाहनों की जांच नहीं की जाती है। इसकी वजह से आए दिन हादसे में लोगों की जान जा रही है। कुसमी-राजपुर मार्ग पर बाक्साइट लोड ट्रक, क्रशर के गिट्टी लोड ट्रकों की बेलगाम रफ्तार से लगातार दुर्घटनाएं हो रहीं हैं। राजपुर गांधी चौक से महुआपारा तक सड़क के दोनों ओर ओवरलोड वाहनों का जमावड़ा रहता है।

Home / Balrampur / अंधे मोड़ पर दर्दनाक हादसा : ड्राइवर की निकली चीख और यमराज से हो गए दर्शन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो