
घटिया चावल आपूर्ति घोटाला! तकनीकी सहायक पर गंभीर आरोप, कार्रवाई अब तक ठप...(photo-patrika)
वाड्रफनगर। बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेबदी के उचित मूल्य दुकान में मार्च माह का पीडीएस का चावल गबन (PDS rice scam) करने के मामला सामने आया है। जांच में यह बात सामने आई कि 144 हितग्राहियों का ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाकर चावल, शक्कर व चना का वितरण नहीं किया था। खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट पर रघुनाथनगर पुलिस ने जनपद उपाध्यक्ष की पत्नी सहित 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
दरअसल खाद्य निरीक्षक निखिलेश टेम्पुरने ने रघुनाथनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ग्राम पंचायत द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान बेबदी में खाद्यान्न वितरण अनियमितता (PDS rice scam) के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच मौके पर ग्रामीणों की उपस्थिति में की गई।
जांच में पाया गया कि माह मार्च 2025 का कुल 144 हितग्राहियों को ई-पॉश मशीन में अंगूठा लगवाकर खाद्यान्न वितरण नहीं किया गया है। इसके लिए (PDS rice scam) सचिव सीमा जायसवाल, पूर्व सरपंच जागमति, सहायक विक्रेता संतोष कुमार, पूर्व सरपंच के पति जीतलाल व तौलक कन्हैया लाल जिम्मेदार हैं,
इन्होंने ही खाद्यान्न वितरण में अनियमितता की है। इनके द्वारा लगभग 44 क्विंटल चावल का वितरण नहीं किया गया, जिसकी अनुमानित राशि 1 लाख 76 हजार है।
खाद्य निरीक्षक की रिपोर्ट पर रघुनाथनगर पुलिस ने उक्त पांचों आराोपियों (PDS rice scam) के खिलाफ धारा 316(5), 318(4), 61(2) बीएनएस व 3, 7 ईसी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। आरोपियों में सीमा जायसवाल जनपद उपाध्यक्ष पवन जायसवाल की पत्नी हैं।
Published on:
12 Apr 2025 08:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
