
Application for marriage
अंबिकापुर।सुशासन तिहार (Sushasan Tihar) में अजब-गजब आवेदन में लोगों द्वारा डिमांड रखी जा रही है। ताजा मामला अंबिकापुर से सामने आया है। यहां 46 साल के एक व्यक्ति ने लिखा है कि उसकी शादी (Application for marriage) नहीं हो रही है। कृपया अच्छी सी लडक़ी देखकर उसकी शादी करा दीजिए। यह आवेदन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
अंबिकापुर के ग्राम भफौली निवासी मनोज टोप्पो 46 वर्ष ने महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम आवेदन दिया है। उसने लिखा है कि मेरी शादी नहीं हो रही है, मेरे घरवाले भी शादी (Application for marriage) नहीं करा रहे हैं। ऐसे में अच्छी लडक़ी देखकर मेरी शादी करा दीजिए।
आवेदनकर्ता ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि वह जब शादी (Application for marriage) के लिए लडक़ी देखने जाता है तो बार-बार रिजेक्ट हो जा रहा है। इसलिए उसने आवेदन दिया है। शादी को लेकर उसका कहना है कि अब सरकार जाने, पीएम मोदी जानें।
सुशासन तिहार में एक दिन पूर्व ही मैनपाट के कदनई निवासी योगेश्वर कुमार ठाकुर ने बाइक के लिए आवेदन दिया था। उसने लिखा था कि उसका ससुराल और हाट बाजार दूर है। उसे जाने में परेशानी होती है, इसलिए उसे एक बाइक दिला दीजिए।
Updated on:
13 Apr 2025 03:17 pm
Published on:
12 Apr 2025 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
