6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Application for marriage: Video: सुशासन तिहार: 46 साल के व्यक्ति ने लिखा- अच्छी लडक़ी देखकर मेरी शादी करा दीजिए

Application for marriage: सुशासन तिहार में आ रहे अजब-गजब आवेदन, महिला बाल विकास विभाग के नाम व्यक्ति ने दिया आवेदन, लिखा- मेरी शादी नहीं हो रही है

2 min read
Google source verification
Application for marriage: सुशासन तिहार: 46 साल के व्यक्ति ने लिखा- अच्छी लडक़ी देखकर मेरी शादी करा दीजिए

Application for marriage

अंबिकापुर।सुशासन तिहार (Sushasan Tihar) में अजब-गजब आवेदन में लोगों द्वारा डिमांड रखी जा रही है। ताजा मामला अंबिकापुर से सामने आया है। यहां 46 साल के एक व्यक्ति ने लिखा है कि उसकी शादी (Application for marriage) नहीं हो रही है। कृपया अच्छी सी लडक़ी देखकर उसकी शादी करा दीजिए। यह आवेदन भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अंबिकापुर के ग्राम भफौली निवासी मनोज टोप्पो 46 वर्ष ने महिला एवं बाल विकास विभाग के नाम आवेदन दिया है। उसने लिखा है कि मेरी शादी नहीं हो रही है, मेरे घरवाले भी शादी (Application for marriage) नहीं करा रहे हैं। ऐसे में अच्छी लडक़ी देखकर मेरी शादी करा दीजिए।

आवेदनकर्ता ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि वह जब शादी (Application for marriage) के लिए लडक़ी देखने जाता है तो बार-बार रिजेक्ट हो जा रहा है। इसलिए उसने आवेदन दिया है। शादी को लेकर उसका कहना है कि अब सरकार जाने, पीएम मोदी जानें।

यह भी पढ़ें: Murder in illegal relation: Video: शौहर की नृशंस हत्या, पहले खिलाईं नींद की गोलियां, फिर हाथ-पैर बांधकर घोंट दिया गला, बेटी ने खोला राज

Application for marriage: बाइक के लिए मिला था आवेदन

सुशासन तिहार में एक दिन पूर्व ही मैनपाट के कदनई निवासी योगेश्वर कुमार ठाकुर ने बाइक के लिए आवेदन दिया था। उसने लिखा था कि उसका ससुराल और हाट बाजार दूर है। उसे जाने में परेशानी होती है, इसलिए उसे एक बाइक दिला दीजिए।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग