27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नक्सलियों के मंसूबे फिर ध्वस्त, सर्चिंग पर निकली संयुक्त टीम को जमीन में गड़ा मिला 6 किलो आईईडी, किया नष्ट

Police seized IED: स्टील के कंटेनर में भरकर जमीन में प्लांट किया गया था विस्फोटक पदार्थ आईईडी, डीएसबी बलरामपुर की सूचना पर पुंदाग के पास सर्चिंग पर निकली टीम को मिली सफलता

2 min read
Google source verification
Maoist

Police seized 6 Kg IED from Pundag

कुसमी. Police seized IED: बलरामपुर-रामानुजगंज पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर फिर पानी फेर दिया है। डीएसबी बलरामपुर की सूचना पर मंगलवार को डीएसबी, बीडीएस टीम, जिला बल एवं सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने सर्चिंग के दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग जेटीएफ कैंप से करीब डेढ़ किमी दूर जमीन में गड़ा 5-6 किलोग्राम आईईडी बरामद किया। नक्सलियों द्वारा जवानों को नुकसान पहुंचाने इसे लगाया गया था। संयुक्त टीम ने आईईडी बरामद कर मौके पर ही उसे नष्ट कर दिया।


सरगुजा रेंज के आईजी अंकित गर्ग के निर्देशन, एसपी डॉ. लाल उमेद सिंह, प्रभारी पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु व एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में नक्सली उन्मूलन के दिशा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच नक्सल मोर्चे पर बलरामपुर पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है।

नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से ग्राम पुंदाग के खैरीदामर में जमीन के अन्दर करीब 5-6 किलोग्राम आईईडी प्लांट किया गया था।

5 सितंबर को सामरीपाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत जेटीएफ कैम्प पुंदाग से डीएसबी बलरामपुर की सूचना पर डीएसबी, बीडीएस टीम, जिला बल एवं सीआरपीएफ के संयुक्त अभियान पर टीम एरिया डोमिनेशन के लिए रवाना हुई थी।

सर्चिंग के दौरान खैरीदामर पुंदाग से लगभग डेढ़ किमी दूरी पर बीडीएस टीम को जमीन के अंदर 1 नग स्टील कंटेनर में 5-6 किलोग्राम आईईडी मिला। इसमें तार एवं दबाव चलित तंत्र लगा हुआ पाया गया।

बरामद हुए स्टील कंटेनर को जिला बल की बीडीएस टीम द्वारा मौके पर ही आईईडी संबंधी सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए वहीं नष्ट कर दिया गया। इस मामले में टीम द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा आईईडी रिकवर करने वाली जिला पुलिस बल, सीआरपीएफ, जिला विशेष शाखा बलरामपुर एवं बीडीएस की संयुक्त टीम की प्रशंसा करते हुए बधाई देकर उनका उत्सावर्धन किया गया है।

यह भी पढ़ें: Video: राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों का सिर पर शराब की बॉटल रखकर डांस का वीडियो वायरल, गाना है- ‘पीले-पीले ओ मोरे राजा, पीले-पीले ओ मोरे जानी..’


कार्रवाई में ये रहे शामिल
कार्रवाई में एएसपी चंद्रेश सिंह ठाकुर, सीआरपीएफ एसी अजीत प्रताप सिंह 62वीं बटालियन बी कपंनी पुंदाग, डीएसबी बलरामपुर से एसआई एवं एक आरक्षक, जिला बल पुंदाग से प्रधान आरक्षक हर्ष राज कुजूर एवं बीडीएस प्रभारी जेसीओ मंजीत सिंह, आरक्षक राजेश कुमार लकड़ा, अनुरंजन केरकेट्टा, संजय देवांगन, रक्षित केन्द्र बलरामपुर शामिल रहे।