
Collector-SP on Pangan river bridge
रामानुजगंज. सरगुजा संभाग में अवैध रेत का उत्खनन (Illegal sand mining), भंडारण व परिवहन जारी है। रेत तस्करों के बारे में लगातार खबरें भी प्रकाशित होती रही हैं लेकिन खनन-परिवहन धड़ल्ले से जारी है। इधर राज्य सरकार ने नई खनिज नीति के तहत रेत खदानों का आवंटन कर दिया है।
इसी बीच रामचंद्रपुर विकासखंड से होकर गुजरने वाली पांगन नदी पुल के नीचे से रेत उत्खनन की शिकायत प्रशासन को मिली। शिकायत मिलते ही कलक्टर व एसपी मौके पर पहुंचे और ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचन्द्रपुर विकासखण्ड में प्रवाहित होने वाली पांगन नदी पर राज्य सरकार के नए खनिज नीति के तहत रेत खदानें आबंटित की गर्इं हैं तथा आबंटित रेत खदानों में इन दिनों रेत का उत्खनन और भंडारण किया जा रहा है।
इसी बीच कलक्टर बलरामपुर को शिकायत प्राप्त हुई थी कि रेत ठेकेदार द्वारा पांगन नदी पर ग्राम कुदरु-पचावल मार्ग पर बने पुल के नीचे से रेत का उत्खनन किया जा रहा है। इसके बाद कलक्टर श्याम धावड़े ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू के साथ मौके का मुआयना किया।
अधिकारियों को कार्रवाई करने कहा
कलक्टर श्याम धावड़े एवं पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू औचक निरीक्षण करते हुए कुदरु और पचावल मार्ग पर पांगन नदी में निर्मित पुल पर पहुंचे। यहां उन्होंने स्वीकृत रेत खदान (Sand mine)का निरीक्षण करते हुए मौके पर मौजूद ग्रामीणों को पुल के नीचे से रेत का उत्खनन नही करने की समझाइश दी।
कलक्टर ने मौके पर मौजूद खनिज विभाग के अधिकारियों व सनावल के थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश देत हुए पुल के नीचे से रेत का उत्खनन करने वालों पर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।
Published on:
06 Jun 2021 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
