
Minor boy death
वाड्रफनगर. रघुनाथनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत करमडीहा में सर्पदंश (Snake bite) पीडि़त एक किशोर की झाडफ़ूंक के चक्कर में जान चली गई। सांप के डसने के बाद परिजन अस्पताल में इलाज कराने की जगह झाडफ़ूंक कराने में लग गए और इसी दौरान उसकी मौत हो गई।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रघुनाथनगर थानांतर्गत ग्राम करमडीहा निवासी सुखसंंपत पटेल का 15 वर्षीय पुत्र देवगन पटेल घर में घर के बाड़ी के करीब पेड़ से आम तोड़ रहा था। वह नीचे गिरे हुए आम को उठा रहा था, इसी दौरान सांप ने उसके हाथ में डस लिया। इससे तत्काल उसकी हालत खराब होने लगी।
उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इक_ा हुए और तत्काल सांप का जहर उतारने हेतु ग्रामीणों की सलाह पर हॉस्पिटल न जाकर ग्राम केनवारी, मंगरहरा निवासी एक ओझा के पास ले गए। यहां झाडफ़ूंक के दौरान एक बार किशोर को होश आया, लेकिन फिर तबियत बिगड़ गई।
यह देख परिजन उसे एक और जगह झाडफ़ंूक कराने ग्राम स्याही ले गए, लेकिन यहां ओझा ने जांच कर किशोर को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन ने रघुनाथनगर थाने में मामले की सूचना दी।
अस्पताल ले जाते तो बच सकती थी जान
मामले में पुलिस ने किशोर के शव का पीएम कराकर परिजन को सौंप दिया। अगर परिजन किशोर का झाडफ़ूंक कराने की जगह उसे अस्पताल ले गए होते तो संभवत: उसकी जान बच सकती थी। परिजन भी अब पछता रहे हैं।
Published on:
15 Jun 2019 08:05 am
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
