
Murder
कुसमी. सामरी में सोमवार की रात को एक बेटे ने अपनी मां के सामने ही पिता की फावड़े से पिता की हत्या कर दी। पिता की हत्या से पहले उसने अपने बड़े भाई के रूम का दरवाजा बंद कर दिया था। मां ने हाथ में रखे टांगी को छीन लिया तो फावड़े से वारदात को अंजाम दे दिया। आरोपी पुत्र पिता के काम पर नहीं जाने से नाराज था। वारदात को अंजाम देने के बाद उसने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना शुरु कर दी है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के सामरी स्थित कुटकुपारा निवासी 60 वर्षीय रामचरितर यादव हिंडालको कंपनी में ड्रिलिंग मशीन की चौकीदारी का काम करता था। वह अपने बड़े बेटे 34 वर्षीय लखन यादव के साथ रहता था। वहीं उसका छोटा बेटा कपिल वहां से कुछ ही दूर में अपने घर में रहता है। कुछ दिन से रामचरितर की पत्नी महेश्वरी भी अपने छोटे बेटे-बहू के घर रह रही थी।
सोमवार की रात करीब 8.45 बजे छोटा बेटा कपिल नशे की हालत में अपने हाथ में टांगी लेकर अपने पिता के पास पहुंचा और बड़े भाई के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। इस बीच उसकी मां भी वहां पहुंच गई। इस बीच कपिल ने पिता से यह कहा कि वह आज ड्यूटी पर क्यों नहीं गए और विवाद करने लगा।
देखते ही ही देखते पिता-पुत्र के बीच विवाद बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गया। इस बीच पिता ने किसी प्रकार से उसके हाथ से टांगी छीन ली तो उसने गुस्से में फावड़ा उठा लिया। इसके बाद फावड़े से उसने पिता के सिर पर कई ताबड़तोड़ वार कर दिए। इससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
मां के साथ थाने पहुंचे किया आत्मसमर्पण
इधर घर के अंदर बंद लखन यादव शोर सुनकर दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया किन्तु नहीं खोले जाने पर उसने मोबाइल से आसपास के लोगो को सूचना दी। जब तक लोग वहां पहुंचे, आरोपी अपने पिता की हत्या कर अपनी मां के साथ सामरी थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर दिया।
इस मामले में आरोपी की मां की भी संदिग्ध भूमिका नजर आ रही थी। सामरी पुलिस ने मंगलवार को शव का पंचनामा के बाद पीएम कर मामले में आरोपी कपिल व उसकी मां खिलाफ धारा 302 के तहत अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
22 May 2018 08:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
