31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात में पत्नी को युवक से बात करते देख पति ने लगाई फटकार, पत्नी ने ेकर ली आत्महत्या, युवक का 21 दिन बाद मिला शव

Suicide in love affair: पति द्वारा चरित्र पर संदेह (Suspect on character) करने से नाराज पत्नी रात में ही घर से निकल गई थी, दूसरे दिन पेड़ के पास गले में रस्सी बंधी मिली थी लाश, इधर युवक ने महिला का शव मिलने के दिन घर से निकल गया था, उसकी भी मिली लाश

2 min read
Google source verification
Love affair

Commits suicide

कुसमी. Suicide in Love Affair: 21 दिन पहले एक युवक अपने घर से निकला था। उसकी लाश गांव से 2 किमी दूर पहाड़ी पर एक पेड़ पर फांसी से लटकती मिली। इस मामले में प्रेम-प्रसंग में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। बताया गया कि युवक का गांव की एक शादीशुदा महिला से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। 14 जनवरी की रात महिला के पति ने दोनों को बात करते देख फटकार लगाई थी। उसके अगले दिन उसकी पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं 21 दिनों बाद युवक का शव फांसी पर लटकता मिला।


सरना टोली निवासी 17 वर्षीय दीपक राम पिता कलेश्वर अगरिया 15 दिसंबर को घर से निकला था, इसके बाद से वह लापता हो गया था। परिजनों द्वारा 10 दिनों तक पता तलाश करने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो कुसमी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी थी।

इसी बीच 5 जनवरी को ग्राम पंचायत सोनपुर के सुपढका पारा के कुछ पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों ने सरना टोली एवं पड़ीपा गांव के घने जंगल की पहाड़ी पर पेड़ फांसी पर लटकते देखा। इसकी जानकारी उन्होंने सरना टोली गांव के लोगों को दी।

खबर मिलते ही जब दीपक के परिजन 6 जनवरी की सुबह पहाड़ी पर पहुंचे तो हुलिया एवं कपड़ों को देखकर उसकी पहचान दीपक राम के रूप में की। सूचना पर कुसमी थाना के प्रधान आरक्षक राजेंद्र टेकाम अन्य पुलिस कर्मियों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद जंगल से शव को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया।

यह भी पढ़ें: बुआ भतीजी से बोली- मेरे बेटे ने तुम्हारे भाई की हत्या की थी, इंतजार करने से कोई फायदा नहीं, यह सुनकर दामाद ने कर दी हत्या


पूछताछ में आई प्रेम-प्रसंग की बात
पुलिस की पूछताछ में ये बात सामने आई कि 14 दिसंबर की रात करीब 10 बजे गांव के फलिन्दर ने मृतक दीपक राम को अपनी पत्नी के साथ अपने घर के बाहर बात करते देखा था। इस पर उसने पत्नी एवं युवक को डांट फटकार लगाकर पत्नी के चरित्र पर संदेह कर रहा था। इससे नाराज पत्नी उसी रात घर से निकल गई थी।

15 दिसंबर की सुबह पत्नी को घर में न पाकर फलिन्दर ने खोजबीन की तो पता नहीं चला। शाम को कुछ लोगों ने उसे बताया कि तुम्हारी पत्नी का शव एक पेड़ के नीचे पड़ा हुआ है।

जब फलिन्दर वहां पहुंचा तो देखा कि पत्नी ने फांसी लगा ली है। इधर 15 दिसंबर को मृतक दीपक राम भी अपने पिता से गुड़ाखू करने जा रहा हूं कहकर घर से निकला था। दोनों घटना की कड़ी को जोडक़र देखे जाने पर ग्रामीणों एवं पुलिस ने मृतक दीपक एवं मृतिका के बीच प्रेम प्रसंग होने की आशंका व्यक्त की है।