
चर्चा में हैं ये गुरु जी, शराब के नशे में टुन्न होकर बच्चों को देते हैं ऐसा ज्ञान की...
बलरामपुर. Teachers Day: आज शिक्षक दिवस है। देश में लोग आज अपने जीवन में शिक्षकों के योगदान को याद कर रहे हैं। उन्हें धन्यवाद कह रहे हैं। हर जगह अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोगों की जगह होती है। इस बात को सच साबित कर रहे हैं प्रदेश के एक ऐसे अध्यापक जो अपने कुकृत्यों से अपने पेशे को कलंकित कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बलरामपुर के वाड्रफनगर विकासखंड के जौराही गांव के प्राथमिक विद्यालय में रामधन यादव शिक्षक के रूप में नियुक्त हैं। ये शराब के नशे में धुत्त हो कर रोज स्कूल में पढ़ाने के लिए आते हैं। लेकिन शराब के नशे में चूर वो बच्चों को पढ़ाने के बजाय उटपटांग हरकते करते हैं।
विद्यालय के बाकी शिक्षकों का कहना है की उनकी इस हरकत के लिए उन्हें कई बार समझाया गया। इसके बाद भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। रोज शराब पी कर स्कूल आते हैं। जिसके कारण सभी को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
एसडीएम का कहना है की उन्हें शराब पी कर स्कूल आने वाले अध्यापक की जानकारी नहीं थी। मामले की जांच की जायेगी। दोषी पाए जाने पर अध्यापक के ऊपर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
Published on:
05 Sept 2019 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
