9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये कैसा शिक्षक! हर दिन शराब पीकर गिरते-पड़ते आता है स्कूल, नहीं रहता होश, अभिभावक परेशान

Drunken teacher: छात्रों के अभिभावकों व गांव वालों ने अधिकारियों से की शिकायत, बीईओ की समझाइश के बाद भी शिक्षक के रवैय्ये में सुधार नहीं, लोगों ने की यहां से तबादले की मांग

2 min read
Google source verification
drunken_teacher3.jpg

कुसमी. Drunken teacher: शिक्षा के मंदिर को कुछ शिक्षक ही शर्मसार करने में लगे हुए हैं। आए दिन शराब पीकर कुछ शिक्षकों के स्कूल में आने का सिलसिला जारी है। अभिभावकों व अधिकारियों की समझाइश का भी उनपर असर नहीं पड़ रहा है। ऐसा ही एक मामला बलरामपुर जिले के कुसमी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नटवरनगर के प्राइमरी स्कूल निचतपुर से सामने आया है। यहां का शिक्षक हर दिन शराब पीकर स्कूल आता है तथा कहीं भी गिरकर पड़ा रहता है। समझाइश के बाद भी वह शराब नहीं छोड़ रहा, स्कूल में हर दिन शराब पीकर ही आ रहा है। इससे तंग ग्रामीणों ने शिक्षक के तबादले की मांग की है।


ग्राम पंचायत नटवर नगर के प्राथमिक विद्यालय निचतपुर में गांव के 39 बच्चे अध्यनरत हैं। स्कूल में दो शिक्षक सबाना परवीन व सुनील एक्का पदस्थ हैं। शिक्षक सुनील एक्का के स्कूल में हमेशा शराब पीकर आने की शिकायत मिली थी। इस पर सरपंच सहित ग्रामीणों ने शिक्षक को शराब पीकर स्कूल नहीं आने हेतु समझाया था।

लेकिन शिक्षक के रवैये में कोई सुधार नहीं होने पर लिखित शिकायत बीईओ रामपथ यादव से कर कार्यवाही की मांग की थी। इस पर बीईओ रामपथ यादव 1 दिसंबर को टीम के साथ प्राथमिक विद्यालय निचतपुर पहुंचे तो जांच के दौरान भी शिक्षक स्कूल में शराब के नशे में पाए गए।

बीईओ द्वारा स्कूल के निरीक्षण पंजी में भी शिक्षक के शराब पीकर स्कूल पहुंचने का जिक्र किया गया। साथ ही शिक्षक को शराब पीकर स्कूल नहीं आने की समझाइश दी थी।

यह भी पढ़ें: धान खरीदी प्रभारी से पल्लेदारों ने की मारपीट, इस बात पर हुआ विवाद, जांच करने पहुंचीं एसडीएम


हर दिन शराब पीकर आ रहा शिक्षक
बीईओ व ग्रामीणों की समझाइश के बाद भी शिक्षक के रवैये में कोई सुधार नहीं हुआ है। वह अब भी हर दिन शराब पीकर स्कूल पहुंच रहा है। अब ग्रामीणों ने शराबी शिक्षक के खिलाफ दोबारा शिकायत कर तबादले की मांग की है।

यह भी पढ़ें: एक्शन में नवनिर्वाचित विधायक, मैनपाट में घटिया सडक़ का निर्माण देख बिफरे, अफसरों को फटकार लगाकर रुकवाया काम


मतगणना कार्य के कारण कार्रवाई में हुई देरी
इस संबंध में कुसमी बीईओ रामपथ यादव ने कहा कि बीच में मतगणना सहित अन्य शासकीय कार्य में व्यस्तता के कारण कार्यवाही में विलंब हो गया। अब शिक्षक के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी।


बड़ी खबरें

View All

बलरामपुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग