
वाड्रफनगर. Truck fell in ditch: बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना अंतर्गत बनारस मार्ग के फुलीडुमर घाट मोड़ पर शुक्रवार की दोपहर लोहे से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। हादसे में ट्रक ड्राइवर व हेल्पर की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची बसंतपुर पुलिस द्वारा चालक व खलासी का शव बाहर निकलवाकर पीएम के लिए भिजवाया गया। वहीं पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना दी। ट्रक ओडिशा से उत्तर प्रदेश जा रहा था।
उत्तर प्रदेश के ग्राम महेवा करमा निवासी राजेंद्र यादव 33 वर्ष ट्रक क्रमांक यूपी 64 एटी 8600 का ड्राइवर था। वह ओडिशा से लोहे के प्लेट व एंगल लेकर उत्तर प्रदेश जा रहा था।
ट्रक में उसके हेल्पर अंकित विश्वकर्मा 22 वर्ष भी साथ था। शुक्रवार की दोपहर ट्रक अंबिकापुर-बनारस मार्ग पर बसंतपुर थाना क्षेत्र के फुलीडुमर घाट को पार कर रहा था।
इसी दौरान मोड़ पर चालक ट्रक को मोड़ नहीं पाया और ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में ड्राइवर व हेल्पर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पुलिस ने निकलवाया दोनों का दबा हुआ शव
ट्रक के खाई में गिरने की सूचना पर बसंतपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे। दुर्घटना ग्रस्त ट्रक एंगल से लदा हुआ था और ड्राइवर तथा हेल्पर के शव दबे हुए थे।
पुलिस द्वारा दोनों के शवों को बाहर निकालकर पीएम हेतु सिविल अस्पताल वाड्रफनगर भेजा गया। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को भी सूचना दे दी है।
Published on:
09 Feb 2024 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
