
Dead body in house
राजपुर. एक ग्रामीण रविवार की दोपहर अपने भतीजे के घर गया था। वहां भतीजा शराब पिलाने की बात कह रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और भतीजे ने धारदार हथियार से चाचा की हत्या कर दी। शाम को घर में जब उसकी मां पहुंची तो देखा कि आंगन में खून फैला हुआ है।
उसका बेटा लाश को छिपाने की कोशिश में लगा हुआ है। इधर मां को देखते हुए युवक वहां से फरार हो गया। इसकी सूचना गांव वालों के माध्यम से पुलिस को लगी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाया। पुलिस आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के राजपुर थानांतर्गत ग्राम धंधापुर के डुमरपारा निवासी समरथ उर्फ दास माझी 50 वर्ष रविवार की दोपहर अपनी भतीजे अनिल सांडिल्य उर्फ अले के घर गया था। इस दौरान अनिल की मां भी घर में ही थी। इस दौरान अनिल अपने चाचा को शराब पिलाने के लिए कह रहा था।
थोड़ी देर बाद ही वह जंगल में लकड़ी लेने चली गई। इधर अनिल व उसके चाचा के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और धारदार हथियार से अनिल ने आंगन में खड़े अपने चाचा पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद वह शव को घसीटकर छिपाने की नियत से घर के भीतर ले गया।
इसी बीच उसकी मां घर पहुंच गई। उसने आंगन में खून पसरा देख बेटे से पूछा तो वह भाग खड़ा हुआ। जब वह भीतर गई तो समरथ की लाश पड़ी हुई थी। इसके बाद वह चिल्लाते हुई बाहर निकली और पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी। गांव वालों ने घटना की सूचना राजपुर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी किशोर केंवट अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पंचनामा पश्चात शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी की खोजबीन में जुट गई है।
पुणे भाग सकता है आरोपी
आरोपी की मां ने बताया कि अनिल 2 साल तक रहकर पुणे में काम कर चुका है। वह भागकर वहीं जा सकता है। उसकी मां ने बताया कि अनिल अपने पास मोबाइल भी नहीं रखता है।
Published on:
22 Jan 2018 02:00 pm
बड़ी खबरें
View Allबलरामपुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
