युवती की निर्मम हत्या की गुत्थी सुलझी, इस बात से तंग युवक ने पत्थर से कुचल दिया था सिर
बलरामपुरPublished: Jun 08, 2023 08:37:19 pm
Blind murder case: मामा के घर से निकली युवती की जंगल में मिली थी सिर कुचली लाश, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, युवती ने ही फोन कर युवक को बुलाया था मिलने


Young girl murder accused arrested
कुसमी. Blind murder: 4 दिन पूर्व ग्राम पंचायत अमरपुर के आमादारा जंगल में हुई 20 वर्षीय युवती के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। दरअसल मृतका युवक से एकतरफा प्रेम करती थी व उस पर शादी करने का दबाव बना रही थी। इसी से तंग आकर युवक ने पत्थर से वार कर युवती को मौत के घाट उतारने के बाद उसका चेहरा कुचल दिया था। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।